सीएसपी संचालक की गई लूट मामले में दरभंगा पुलिस ने अंतरजिला लुटेरा गिरोह के दो शातिर को किया गिरफ्तार

दरभंगा अंतरजिला लुटेरा गिरोह के दो शातिर को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर के पास से पुलिस ने लूट की राशि 1 लाख 5 हजार नगद के साथ अपाचे और मोबाइल बरामद किया है। उक्त बातें जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर दी. पढ़े पूरी खबर....

सीएसपी संचालक की गई लूट मामले में दरभंगा पुलिस ने अंतरजिला लुटेरा गिरोह के दो शातिर को किया गिरफ्तार

दरभंगा - अंतरजिला लुटेरा गिरोह के दो शातिर को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर के पास से पुलिस ने लूट की राशि 1 लाख 5 हजार नगद के साथ अपाचे और मोबाइल बरामद किया है। उक्त बातें जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर दी। वही सागर कुमार ने बताया कि कमतौल थाना क्षेत्र में 13 अप्रैल को ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कपिलदेव राय बैंक से पैसा निकालकर जा रहे थे। उसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधी ने बैक से निकलते ही हथियार को कनपट्टी पर सटाते हुए 3 लाख 80 हजार रुपये एवं मोबइल लूट कर अपाचे मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

वही सागर कुमार ने बताया कि लूट की घटना 13 अप्रैल को संध्या 6 बजे घटी थी। जिसके बाद पीड़ित कपिलदेव राय के द्वारा इसकी लिखित शिकायत कमतौल थाना को दी गई। आवेदन प्राप्त होने के बाद टेक्निकल सेल व घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं डम्प से मोबाइल नंबर प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर इस कांड में संलिप्त दोनों शातिर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी मंजय कुमार को मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना से गिरफ्तार किया गया है।

वही दूसरा अपराधी गुड्डू की गिरफ्तारी सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र से की गई है। वही नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन दोनों अपना अपराध को स्वीकार किया है। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि दरभंगा के अलावा ये लोग आसपास के जिलों में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। वही सागर कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान इनलोगो के अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वही नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना के बाद एक टीम का गठन कर मामले के अनुशंधान का जिम्मा सदर, कमतौल व जाले थानाध्यक्ष को दिया गया था।