विद्यार्थी परिषद ने किया वैदेही वाचनालय का शुभारंभ, कहा; ज्ञान अर्जन करने का एक प्रमुख केंद्र होता है वाचनालय

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , दरभंगा इकाई द्वारा स्थानीय मिश्रटोला कार्यालय पर वाचनालय का शुभारंभ किया गया जिसका नाम 'वैदेही वाचनालय' रखा गया जो माँ सीता का एक नाम है. पढ़ें पूरी खबर......

विद्यार्थी परिषद ने किया वैदेही वाचनालय का शुभारंभ, कहा; ज्ञान अर्जन करने का एक प्रमुख केंद्र होता है वाचनालय
विद्यार्थी परिषद ने किया वैदेही वाचनालय का शुभारंभ, कहा; ज्ञान अर्जन करने का एक प्रमुख केंद्र होता है वाचनालय

दरभंगा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , दरभंगा इकाई द्वारा स्थानीय मिश्रटोला कार्यालय पर वाचनालय का शुभारंभ किया गया जिसका नाम 'वैदेही वाचनालय' रखा गया जो माँ सीता का एक नाम है। वाचनालय के प्रथम दिन अभाविप दरभंगा जिला के शोध प्रमुख वागिश झा के संयोजन में 'जी - 20 और भारत' विषय पर विचार - विमर्श किया गया जिसमें सभी ने अपने- अपने ज्ञान को साझा किया।

                                 Advertisement

भारत का एक प्रमुख शक्ति के तौर पर उभरना, कार्यक्रम के केंद्र में विभिन्न माध्यमों से भारतीय संस्कृति को केंद्र में रखने की प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और अफ्रीकी यूनियन को सदस्यता मिलने पर बातें की गयी। अभाविप प्रदेश सह मंत्री उत्सव परासर ने कहा की परिषद व्यक्तित्व निर्माण के जरिये राष्ट्र पुनर्निर्माण का लक्ष्य लेकर चलने वाली संगठन है अतः वाचनालय के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का कार्य होगा।

मौके पर अभाविप दरभंगा - मधुबनी विभाग सह-संयोजक राहुल सिंह ने कहा की वाचनालय के माध्यम से हम युवाओं के साथ समसामयिक मुद्दों पर विचार - विमर्श करेंगे। नगर मंत्री अमित शुक्ला ने कहा की परिषद वाचनालय के माध्यम से मिथिला में साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्तियों से संपर्क करेगी और उनके अनुभव को युवाओं के साथ साझा करने का माध्यम बनेगी साथ ही आम छात्र भी इस वाचनालय के केंद्र में आगे अध्ययन कर सकते हैं।

                              Advertisement

मौके पर नगर सहमंत्री विकाश झा, रवि यादव, सी. एम. साइंस कॉलेज अध्यक्ष आशीष चौधरी, राहुल कुमार, सूर्यकांत सिंह मंगल, आदर्श आनंद, आकाश राज, अभिषेक कुमार, पीयूष मिश्र, आकाश कुमार, अभिषेक कोहली आदि कार्यकर्ता और सामान्य छात्र मौजूद थे।