रामनवमी पर दरभंगा पुलिस का अभेद्य किला: ड्रोन की तीसरी आंख और सीसीटीवी का जाल, असामाजिक तत्वों की खैर नहीं!
इस बार रामनवमी का पर्व दरभंगा में शांति और भक्ति के रंग में रंगा रहे, इसके लिए दरभंगा पुलिस ने अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद कर दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस ने तकनीक और ताकत का ऐसा संगम तैयार किया है कि असामाजिक तत्वों के लिए अब कोई गुंजाइश नहीं बची। ड्रोन कैमरों की "तीसरी आंख" से लेकर सीसीटीवी का घना जाल बिछाकर पुलिस ने हर गली-चौराहे को अपनी निगरानी में ले लिया है। संदेश साफ है—शांति भंग करने की हिम्मत की, तो हड्डियां तोड़ने में पुलिस को एक पल नहीं लगेगा. पढ़े पुरी खबर........

दरभंगा: इस बार रामनवमी का पर्व दरभंगा में शांति और भक्ति के रंग में रंगा रहे, इसके लिए दरभंगा पुलिस ने अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद कर दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस ने तकनीक और ताकत का ऐसा संगम तैयार किया है कि असामाजिक तत्वों के लिए अब कोई गुंजाइश नहीं बची। ड्रोन कैमरों की "तीसरी आंख" से लेकर सीसीटीवी का घना जाल बिछाकर पुलिस ने हर गली-चौराहे को अपनी निगरानी में ले लिया है। संदेश साफ है—शांति भंग करने की हिम्मत की, तो हड्डियां तोड़ने में पुलिस को एक पल नहीं लगेगा!
ADVERTISEMENT
ड्रोन और सीसीटीवी: तकनीक का दमदार इस्तेमाल रामनवमी के जुलूसों की सुरक्षा और निगरानी के लिए दरभंगा पुलिस ने आधुनिक तकनीक को अपना हथियार बनाया है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में निकलने वाले जुलूसों पर ड्रोन कैमरे आसमान से नजर रख रहे हैं। ये ड्रोन न केवल ऊंचाई से हर गतिविधि को रिकॉर्ड कर रहे हैं, बल्कि किसी भी संदिग्ध हरकत पर तुरंत पुलिस को अलर्ट करने में सक्षम हैं। वहीं, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों—चौक-चौराहों, बाजारों और मंदिरों के आसपास—सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया है। ये कैमरे 24 घंटे हर पल की गतिविधि को लाइव मॉनिटर कर रहे हैं, जिससे पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर थानों तक हर स्थिति पर पल-पल की जानकारी उपलब्ध है।
ADVERTISEMENT
असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों में कहा, "रामनवमी भगवान श्रीराम का पवित्र पर्व है, और इसे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। लेकिन अगर कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। ड्रोन और सीसीटीवी हमारी आंखें हैं, और हमारी टीमें हरकत में हैं। कानून तोड़ने की हिम्मत करने वालों की हड्डियां तक तोड़ दी जाएंगी।" पुलिस ने जुलूस मार्गों पर अतिरिक्त बल तैनात किए हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।
ADVERTISEMENT
जमीनी स्तर पर भी कड़ा इंतजाम: तकनीक के साथ-साथ दरभंगा पुलिस ने जमीनी स्तर पर भी अपनी तैयारियों को अभेद्य बनाया है। जुलूसों के रास्तों पर बैरिकेडिंग, पैदल गश्त और वाहन चेकिंग की व्यवस्था की गई है। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है, ताकि महिला श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, खुफिया विभाग को भी सक्रिय किया गया है, जो किसी भी संभावित खतरे की पहले से जानकारी जुटाने में जुटा है।
ADVERTISEMENT
स्थानीय लोगों में भरोसा, पुलिस की तारीफ: दरभंगा के नागरिकों ने पुलिस की इस मुस्तैदी की जमकर तारीफ की है। स्थानीय निवासी रमेश ठाकुर ने कहा, "पिछले साल कुछ जगहों पर तनाव की स्थिति बनी थी, लेकिन इस बार पुलिस की तैयारी देखकर लगता है कि सब कुछ शांतिपूर्ण रहेगा। ड्रोन और कैमरे का इस्तेमाल हमें सुरक्षा का एहसास दिलाता है।" वहीं, एक अन्य नागरिक सुनीता देवी ने कहा, "पुलिस की सख्ती से असामाजिक तत्व डरेंगे, और हम अपने बच्चों के साथ पर्व का आनंद ले सकेंगे।"
ADVERTISEMENT
शांति और भक्ति का संदेश: दरभंगा पुलिस का यह प्रयास न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत कर रहा है, बल्कि रामनवमी जैसे पवित्र पर्व को शांति और भक्ति के माहौल में मनाने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहा है। जिले भर में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों की ओर बढ़ रही है, और पुलिस की चौकस निगाहें हर कदम पर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं। यह दरभंगा पुलिस की वह ताकत है, जो तकनीक और ताकत के दम पर हर चुनौती से निपटने को तैयार है। असामाजिक तत्वों के लिए यह आखिरी चेतावनी है—संभल जाओ, वरना दरभंगा पुलिस का डंडा तैयार है!