मिथिलांचल की प्रसिद्ध गायिका सोनी चौधरी को मिला बिहार सम्मान
हिन्दी एवं मैथिली की प्रसिद्ध गायिका सोनी चौधरी को मिथिला के पारम्परिक लोकगीतों की बेहतर गायिकी के लिए बिहार सम्मान से सम्मानित किया गया। बिहार शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास परिषद्, पटना के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी एवं प्रसिद्ध मगही गायक अरूण गौतम के हाथों प्रदान किया गया. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा। हिन्दी एवं मैथिली की प्रसिद्ध गायिका सोनी चौधरी को मिथिला के पारम्परिक लोकगीतों की बेहतर गायिकी के लिए बिहार सम्मान से सम्मानित किया गया। बिहार शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास परिषद्, पटना के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी एवं प्रसिद्ध मगही गायक अरूण गौतम के हाथों प्रदान किया गया।
सनद रहे कि गायिका सोनी चौधरी, शुभंकरपुर निवासी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. रमाकांत झा की पुत्री एवं नेहरा ग्रामवासी गौड़ीशंकर चौधरी की पुत्रवधु हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने से इलाके में हर्ष का माहौल कायम है।
सम्मान मिलने के बाद सोनी चौधरी ने बताया कि मैथिली के पारम्परिक लोक गीतों की गायिकी के लिए इस सम्मान से सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि उनके संस्कार में रची बसी मातृभाषा मैथिली और पारम्परिक लोकगीतों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति यह सम्मान उत्साह बढ़ाने का काम करेगा।