दरभंगा में स्‍मार्ट मीटर लगाने पर विरोध, मीटर लगाने का काम में शिथिल

दरभंगा जिले के शहरी इलाकों में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य शिथिल पड़ गया है। पढ़ें इस खबर को

दरभंगा में स्‍मार्ट मीटर लगाने पर विरोध, मीटर लगाने का काम में शिथिल

दरभंगा। जिले के शहरी इलाकों में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य शिथिल पड़ गया है। बताया जाता है कि अधिकतर उपभोक्ता इस मीटर का विरोध कर रहे हैं। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि पहले वाले मीटर की तुलना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर में अधिक बिल उठता है। इसके अलावा कई उपभोक्ताओं की शिकायत है कि पैसा जमा करने के घंटों बाद बिजली आपूर्ति शुरू होती है।

हालांकि विभागीय अधिकारी नए मीटर में पहले के मुकाबले खर्च बढ़ने की बात से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ उपभोक्ता कम लोड का कनेक्शन लेकर अधिक बिजली उपकरण का उपयोग कर रहे हैं, इसके कारण नया मीटर ऑटोमेटिक लोड कैलकुलेट कर स्वत: फाइन काट लेता है। इस वजह से उपभोक्ताओं को लगता है कि पहले की तुलना में खर्च बढ़ गया है। इससे पहले वाले डिजिटल मीटर में यह सुविधा नहीं थी। चेकिंग के दौरान लोड अधिक पाये जाने पर जुर्माना लगाया जाता था।