बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड की संपत्ति की उचित देखभाल के अभाव में चढ़ी अतिक्रमण की भेंट, अतिक्रमणकारियो की दबंगता से स्थानीय लोगो को हो रही है परेशानी
बिहार के दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना के रहमगंज स्थित बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अंतर्गत संचालित शिव मंदिर की संपत्ति की उचित देखभाल के अभाव में अतिक्रमणकारियो की भेंट चढ़ गई है।बिहार के दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना के रहमगंज स्थित बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अंतर्गत संचालित शिव मंदिर की संपत्ति की उचित देखभाल के अभाव में अतिक्रमणकारियो की भेंट चढ़ गई है. पढ़े पुरी खबर......
बिहार के दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना के रहमगंज स्थित बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अंतर्गत संचालित शिव मंदिर की संपत्ति की उचित देखभाल के अभाव में अतिक्रमणकारियो की भेंट चढ़ गई है। जिस वक्त इस शिव मंदिर को राज्य धार्मिक न्यास पषर्द ने अपने अंदर लिया। उस वक्त मंदिर की संपत्ति में मतरंजन पोखर सहित चार विघा, एक कट्ठा, तीन घूर की संपत्ति थी। जिसकी देखभाल के लिए सेवायत कमलमुखी देवी को बनाया गया। लेकिन सेवायत की बढ़ती उम्र के साथ साथ अतिक्रमणकारियो का मनोबल बढ़ता गया और पोखर के भिंड को चारों ओर से अतिक्रमण कर लिया। जिसके कारण आसपास के लोगों को आने-जाने के साथ-साथ अपने जमीन पर निर्माण कार्य करने में कई तरह के भाग उत्पन्न हो रहा है।
ADVERTISEMENT
वही पीड़ित धनंजय कुमार ने कहा कि हम लोगों की यहां पर चार कट्ठा जमीन है। जिसको हम लोगों ने अंचल के अमीन के द्वारा सीमांकन करवाया है। ताकि हम लोग इस पर अपना निर्माण कार्य कर सके। वहीं उन्होंने कहा कि जब हम लोग अपनी जमीन पर निर्माण के लिए मिट्टी डलवा रहे थे। उसी क्रम में मतरंजन पोखर के भिंडा को अतिक्रमण कर रह रहे लोगो ने हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए हमारे काम पर रोक लगवा दिया। उन लोगों का कहना है कि हम आपको इस रास्ते से ना तो जमीन पर काम करने देंगे, ना ही चलने देंगे। जिसके बाद इन लोगों के साथ कई बार बैठक हुई।
ADVERTISEMENT
कभी मंदिर का जीणोद्धार तो कभी अन्य डिमांड की जाती है। इनकी शर्त मानने के वावजूद भी ये लोग तरह तरह का बहाना बनाकर हमलोगों को तंग किया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि यह पूरी संपति बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड पटना की है। इस पोखर के भिंड पर जितना भी मकान देख रहे हैं। जबरन अतिक्रमण कर घर बनाकर रह रहे है। वही उन्होंने कहा की हम लोगों का कहना है कि हम लोगों का यहां पर जमीन है। जिस पर हमको काम करने दिया जाए। लेकिन अतिक्रमणकारियो के द्वारा हमारे जमीन के सामने ईट और गिट्टी रखकर ब्लॉक कर दिया गया है। जिसके कारण हमलोग निर्माण कार्य नहीं कर पा रहे है। इस बात की शिकायत हमलोगों ने दरभंगा के जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से की है।