प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 340 करोड़ की लागत से दरभंगा रेलवे स्टेशन का करेंगे पुर्नविकसित, कार्यक्रम के भाग लेने वाले लोगों को नहीं लगेगा प्लेटफार्म टिकट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार को 508 रेलवे स्टेशनों का 'अमृत भारत स्टेशन योजना "अन्तगर्त विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया जाएगा। जिसको लेकर दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर चल रहे तैयारी का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर......

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 340 करोड़ की लागत से दरभंगा रेलवे स्टेशन का करेंगे पुर्नविकसित, कार्यक्रम के भाग लेने वाले लोगों को नहीं लगेगा प्लेटफार्म टिकट

दरभंगा - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार को 508 रेलवे स्टेशनों का 'अमृत भारत स्टेशन योजना "अन्तगर्त विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया जाएगा। जिसको लेकर दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर चल रहे तैयारी का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कल 9 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा और 11 बजे तक चलेगा। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा रेलवे स्टेशन को 340 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का आधारशिला रखेगे।

                              Advertisement

वही उन्होंने कहा कि इस अवधि में शामिल होने वाले लोगो को रेलवे स्टेशन पर आने के लिए प्लेटफार्म टिकट नहीं लगेगा। वही सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दरभंगा रेलवे स्टेशन को 340 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुर्नविकसित किया जाएगा। इस शिलान्यास कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को आभार प्रकट करते है कि मिथिला के केंद्र दरभंगा के स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने जा रहे हैं। जो स्टेशन आजादी से पहले का था। प्रधानमंत्री मोदी का शिलान्यास कार्यक्रम 9 बजे से प्रारंभ होगा और 11 बजे प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे तथा लोगों को संबोधित करेंगे। वही उन्होंने कहा कि कल लोगों को इस कार्यक्रम को देखने के लिए रेलवे स्टेशन के अंदर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं लगेगा।

                             Advertisement

बताते चले कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत दो स्टेशन ( दरभंगा रेलवे स्टेशन) एवं (सकरी स्टेशन) का योजना के तहत प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास तथा लोगों को संबोधित करेंगे। दरभंगा रेलवे स्टेशन को 340 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने की योजना है। तथा सकरी स्टेशन को 18.9 करोड़ की लागत से पुर्नविकसित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत स्टेशन के पश्चिम दिशा में (G+5 ) अर्थात छह मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। वहीं पूर्वी दिशा में भी (G+2) अर्थात तीन मंजिला भवन का निर्माण होगा। जिसमें यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी।