बिग ब्रेकिंग: LNMU के उप परीक्षा नियंत्रक को उनके कार्यालय में ही छात्रों ने किया हाथापाई, दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ छात्र मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा उप नियंत्रक आनंद प्रकाश गुप्ता के कार्यालय में घुसकर छात्रों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. पढ़ें पूरी खबर.....

बिग ब्रेकिंग: LNMU के उप परीक्षा नियंत्रक को उनके कार्यालय में ही छात्रों ने किया हाथापाई, दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ छात्र मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा उप नियंत्रक आनंद प्रकाश गुप्ता के कार्यालय में घुसकर छात्रों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। जानकारी के मुताबिक फर्स्ट पार्ट के एडमिट कार्ड में बहुत जगह गलतियां पाई गई है। जिसकी वजह से यह मामला शुरू हुआ।

                               Advertisement

इसी मामले को लेकर उप परीक्षा नियंत्रक से कुछ छात्र अपनी समस्या को सुनाने पहुंचे इस दौरान बहस आगे बढ़ी और परीक्षा नियंत्रक से छात्र उलझ गए जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस संबंध में जब विश्वविद्यालय के परीक्षा उपनियंत्रक आनंद प्रकाश गुप्ता से टेलिफोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह घटना किसी के द्वारा प्रायोजित की गई है। जिसे यहां की कड़ी व्यवस्था के चलते परेशानी हो रही है। वही उन्होंने बताया कि वीडियो में मौजूद लोग विश्वविद्यालय के छात्र भी नहीं है। इसको आईडेंटिफाई किया जा सकता है।

                               Advertisement

उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई हाथापाई नहीं हुई है। हमने बस आए लोगों से यह कहा कि आप शांत हो जाइए। तब आपकी समस्या सुनी जाएगी। वही उन्होंने कहा की छात्रों के समाधान के लिए सब कुछ कॉलेज को दे दिया गया है और कहा गया है कि विश्वविद्यालय में छात्रों को नहीं आना है। आप अपने संबंधित कॉलेज से जानकारी हासिल करें। समाधान की सभी व्यवस्था कालेज में बनाई गई है। आप अपनी समस्या वहां बताएं। सभी जिले के लिए एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। जो आपकी समस्या को विश्वविद्यालय से अवगत करवाएगा तथा 3 दिनों के अंदर आपकी समस्या समाप्त हो जाएगी और यह व्यवस्था थर्ड पार्ट के रिजल्ट के आने के बाद लागू की गई है।

                              Advertisement

बताते चले कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रों का सत्र नियमित नही होने कारण लगातार यहाँ छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाता है। यहां प्रतिदिन दूर दराज से छात्र छात्राएं अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते है। आज से शुरू हो रहे स्नातक पार्ट 1 की परीक्षा को लेकर जारी किए गए एडमिट कार्ड में काफी त्रुटि होने के कारण छात्र परेशान थे। कई छात्रों का एडमिट कार्ड में त्रुटि होने के कारण परीक्षा से वंचित होना पड़ा। इस बात को लेकर छात्र विश्विद्यालय में परीक्षा नियंत्रक से मिलने आये थे। लेकिन परीक्षा नियंत्रक के नही रंहने के कारण छात्र उप परीक्षा नियंत्रक से मिलने गए। बातचीत समस्या को निपटारे को लेकर हो रही थी लेकिन बीच मे ही कुछ शरारती तत्व के लड़कों धक्का मुक्की शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। छात्रों ने उन्हें उनके चेम्बर से बाहर खिंचकर पिटाई कर दी है।