दरभंगा में बाइक से इंटर की परीक्षा देने जा रहे 3 छात्राें काे स्कूल बस ने कुचला,एक की माैत,दो जख्मी

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह लोआम मुरिया पथ पर इंटर का परीक्षा देने लहेरियसराय रोज पब्लिक स्कूल जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों काे हैराे पब्लिक स्कूल की बस ने ठाेकर मार दी,जिसमें एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हाे गई एवं दाे छात्र जख्मी हाे गए. पढ़े पूरी खबर....

दरभंगा में बाइक से इंटर की परीक्षा देने जा रहे 3 छात्राें काे स्कूल बस ने कुचला,एक की माैत,दो जख्मी

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह लोआम मुरिया पथ पर इंटर का परीक्षा देने लहेरियसराय रोज पब्लिक स्कूल जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों काे हैराे पब्लिक स्कूल की बस ने ठाेकर मार दी,जिसमें एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हाे गई एवं दाे छात्र जख्मी हाे गए। मृतक की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के गोट छतवन निवासी मनोज सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार (19 वर्ष ) के रूप में हुई है। वहीं, घायल दोनों छात्राें की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के गोट छतवन निवासी घायनि पासवान के पुत्र नमन कुमार (18वर्ष) और रामबहादुर साह के पुत्र चंदन कुमार साह (18वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के कुछ देर तक सड़क पर अफरातफरी का माहौल हो गया, जिसके कारण यातायात कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। घटना की सूचना पाते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात काे बहाल किया।

घटना के संबंध में सूचना पाते ही परिजन रोते बिलखते पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद उस्मान और राहुल कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 8 बज रहे थे। इसी बीच दरभंगा की ओर से स्कूल की गाड़ी आ रही थी और छतवान की ओर से से तीनों युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। अचानक खरही चौक और हजारी पुल के बीच दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई। जिसमें मोटर साइकिल सवार युवक अचेत अवस्था में सड़क पर ही गिर गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया, वहां स्थानीय लोगों की मदद से बस को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

घायल चंदन कुमार साह के भाई गोविंद कुमार साह ने बताया कि विपरीत दिशा से हैरो इंग्लिश स्कूल की गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी । उनका भाई बाइक से दो दोस्ताें के साथ इंटर की परीक्षा देने दरभंगा जा रहा था। बाइक ने ठाेकर मार दी। जिसमें मेरे भाई के दोस्त प्रियांशु की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गई और मेरे भाई और उनके दूसरा दोस्त (नमन कुमार) का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। मृतक प्रियांशु के पिता मनोज कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि हैरो इंग्लिश स्कूल के बस का ड्राइवर के द्वारा गाड़ी तेज और लापरवाही से चलाने के कारण ही मेरे बेटे के बाइक में धक्का मार दी गई जिसके कारण मेरे बेटे की माैत घटनास्थल पर ही हो गई और उसके दो दोस्त को गंभीर चोटें आईं। सदर थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन के आलाेक में बस चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। बस बरामद कर थाने ले आया गया है। आगे की छानबीन की जा रही है।