एक सेल्यूट दरभंगा के पुलिस कप्तान को: ऐसे 'रामों' के चलते ही पुलिस विभाग के 'बदन' पर वर्दी का मान शेष है, दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने किया औचक निरीक्षण: रात 2 बजे थाने पहुंचने पर देखा, तो सोए मिले पुलिसकर्मी, थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण
बेहतर पुलिसिंग को लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने देर रात लहेरियासराय थान, नगर थाना, विश्वविद्यालय थाना और बहादुरपुर थानों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उन्होंने लहेरियासराय थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। शहर में बढ़ रहे अपराध की घटना को बुधवार की देर रात वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार स्वयं शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों का 3 घंटों तक भ्रमण कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक पदस्थापन के बाद से पहली बार रात्रि में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। एसएसपी रात के 12 बजे के बाद आवास से निकलकर पहले लहेरियासराय थाना पहुंचे, जहां थाना के मुंशी रामप्रवेश प्रसाद का रात्रि ड्यूटी में थे, लेकिन सोए हुए अवस्था में पाए गए। जिसके लिए थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछने का एसएसपी ने आदेश दिया है।
एसएसपी लहेरियासराय थाना से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए नगर थाना पहुंचे, जहां रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी उपस्थित पाए गए। नगर थाना से निकाल कर विश्वविद्यालय थाना होते हुए दिल्ली मोड़ एनएच-57 पर पहुंचे, जहां गस्ती पुलिस की गाड़ी दिखाई दिया। दिल्ली मोड़ होते हुए बहादुरपुर थाना पहुंचे, जहां रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी थाने में मौजूद थे। एसएसपी रात के 12 बजे से लेकर लगभग 3 बजे सुबह तक जायजा लेते रहे।