दरभंगा में पुलिस को देखते ही नौ, दो ग्यारह हुए शराब तस्कर, अंडा लदे वाहन से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, भारी मात्रा में शराब जब्त

दरभंगा के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंडा लदी एक पिकअप वैन से छिपाकर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की है। जबकि शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। राज्य में शराबंदी होने के बावजूद शराब तस्करी के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. पढ़ें पूरी खबर.....

दरभंगा में पुलिस को देखते ही नौ, दो ग्यारह हुए शराब तस्कर, अंडा लदे वाहन से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, भारी मात्रा में शराब जब्त

दरभंगा: शराबबंदी वाले बिहार में तस्कर हर दिन शराब कारोबार करने को लेकर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला दरभंगा जिले के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर छठी पोखर का है। जहां एक पिकअप वैन पर अंडे से लदे कार्टूनों के नीचे छिपाकर शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही थी। इसकी भनक दरभंगा पुलिस को लग गई थी। विश्विद्यालय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर शराब लदी पिकअप वैन को जब्त कर लिया। जबकि तस्कर भागने में सफल रहा।

                              Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दरभंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के छठी पोखर के पास शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है। इस सूचना के आधार पर विश्वद्यालय थानाध्यक्ष की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो एक यूपी के नंबर की पिकअप वैन खड़ी थी। पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो गाड़ी में ऊपर से करीब 25 कार्टून अंडे लदे थे। उसके नीचे 91 कार्टून शराब लदी थी। पुलिस वाहन को जब्त कर थाने ले गई और मामले की जांच में जुट गई।

                              Advertisement

सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के छठी पोखर के पास से एक यूपी के नंबर की पिकअप वैन से करीब 91 कार्टून लगभग 4,100 लीटर शराब जब्त की गई है। जबकि वाहन चालक भागने में सफल रहा है। उसका भी पता लगाया जा रहा है।