दरभंगा पुलिस के प्रयास ने बचाई बच्ची की जान

अक्सर विवाद से घिरी रहने वाली पुलिस की करमाने आम है। शनिवार को दरभंगा पुलिस की मानवता सामने आई है. पढ़े पूरी खबर...

दरभंगा पुलिस के प्रयास ने बचाई बच्ची की जान

दरभंगा:- अक्सर विवाद से घिरी रहने वाली पुलिस की करमाने आम है। शनिवार को पुलिस की मानवता सामने आई है। सड़क हादसे में घायल बच्ची की जान बचाने के लिए पुलिस दौड़ पड़ी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्ची को पुलिस अपने गस्ती गाड़ी में लेकर उसे अस्पताल पहुंचाया। फोटो वाइरल होते ही दरभंगा यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन के इस कार्य को लेकर सराहना की जा रही है।

आपको बताते चलें कि मामला यातायात थाना क्षेत्र के विद्यापति चौक के पास का है। यहाँ तेज रफ्तार ऑटो लेकर जा रहे चालक की लापरवाही से ऑटो के चपेट में आने से अकबर रहमानी के 19 वर्षीय पुत्री एर्मा रहमानी जख्मी हो गई। बच्ची को जख्मी देख मौजूद लोग वीडियो बना रहे थे। तभी यातायात थाना प्रभारी नीलमणि रंजन गाड़ी से गश्त कर रहे थे। भीड़ लगी देख गाड़ी से उतरकर सिपाही की मदद से जख्मी बच्ची को उठाकर बिना एंबुलेंस का इंतजार किए अपने गस्ती गाड़ी में लेकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन ने बताया कि बच्चे का इलाज चल रहा है। उसकी हालत ठीक है।