आधी रात को सिविल ड्रेस में थाने पहुंचे एसपी, महिला सिपाही ने तान दी राइफल, कोडवर्ड बोले तो बची जान....
मोतिहारी में पुलिस की सजगता को जांचने व अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए आधी रात को एसपी डॉ कुमार आशीष अपने थाना की रिएलिटी चेक करने के लिए निकले हुए थे। पढ़ें पूरी खबर
मोतिहारी:- मोतिहारी में पुलिस की सजगता को जांचने व अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए आधी रात को एसपी डॉ कुमार आशीष अपने थाना की रिएलिटी चेक करने के लिए निकले हुए थे। एसपी खुद अकेले आम नागरिक की तरह पैदल चलते हुए रात के करीब एक बजे लखौरा थाना पर पहुंचे थे। एसपी के साथ कोई गार्ड नहीं था और नहीं कोई पूर्व सूचना दी गई थी। सन्तरी ड्यूटी पर तैनात महिला सन्तरी आकृति कुमारी ने एसपी पर ही राइफल तानकर चेतावनी दे डाला और बोली ठहरो कौन है । एसपी ठिठक गए। फिर जब एसपी ने कोड वर्ड बताया तब उन्हें आगे बढ़ने की इजाजत महिला सन्तरी ने दी। महिला सन्तरी की निर्भीकता और सजगता को देखकर एसपी ने उसे पांच सौ रुपये का पुरस्कार देने की तत्क्षण घोषणा की ।
आम नागरिक की तरह रात में लखौरा थाना पर पहुँचे एसपी ने एक काल्पनिक मामले को बनाते हुए एफआईआर दर्ज करवाने का अनुरोध किया और ओडी ऑफिसर तथा लखौरा थानाध्यक्ष को ढूंढने लगे । इस दौरान एसपी को अन्य पुलिसकर्मियों ने पहचान लिया। पहचान लिए जाने के बाद एसपी ने थाना के हाजत से लेकर टॉयलेट,सीसीटीवी कैमरा , कंप्यूटर ,कर्मियों की संख्या , थाना में लगे बोर्ड , हर बिंदु पर बारीकी से निरीक्षण किया । फिर थाना की गश्ती गाड़ी और वायरलेस ड्यूटी का हाल जाना।एसपी ने खुद ही थाना से वायरलेस पर जिला भर के थाना की गश्ती गाड़ी का हाल जाना। चौबीस घंटे से स्टेशन डायरी पेंडिंग रहने पर एसपी ने लखौरा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण भी मांगा।