पुलिस लॉकर से आरोपी को छुड़ाने के मामले में बिहार पुलिस अब एक्शन मूड में: दरभंगा में 23 अभियुक्तों के घरों पर चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की जब्ती....

मधुबनी लोकसभा में 20 मई को हुए मतदान के दिन दरभंगा के जाले विधानसभा में हुए फर्जी मतदान के दौरान चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद जाले थाना पर धावा बोल फ़र्ज़ी मतदान में पुलिस हिरासत में लिए गए तीन महिला सहित एक युवक को भीड़ द्वारा जबरन छुड़ा कर ले जाने का मामले में पुलिस ने कारवाई तेज करते हुए 23 लोगो के घरों पर इस्तेहार चिपकाया किया है। इस मामले में पहले ही दरभंगा पुलिस ने कारवाई करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पढ़े पूरी खबर.......

पुलिस लॉकर से आरोपी को छुड़ाने के मामले में बिहार पुलिस अब एक्शन मूड में: दरभंगा में 23 अभियुक्तों के घरों पर चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की जब्ती....
पुलिस लॉकर से आरोपी को छुड़ाने के मामले में बिहार पुलिस अब एक्शन मूड में: दरभंगा में 23 अभियुक्तों के घरों पर चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की जब्ती; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज
पुलिस लॉकर से आरोपी को छुड़ाने के मामले में बिहार पुलिस अब एक्शन मूड में: दरभंगा में 23 अभियुक्तों के घरों पर चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की जब्ती....

दरभंगा - बिहार के मधुबनी लोकसभा में 20 मई को हुए मतदान के दिन दरभंगा के जाले विधानसभा में हुए फर्जी मतदान के दौरान चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद जाले थाना पर धावा बोल फ़र्ज़ी मतदान में पुलिस हिरासत में लिए गए तीन महिला सहित एक युवक को भीड़ द्वारा जबरन छुड़ा कर ले जाने का मामले में पुलिस ने कारवाई तेज करते हुए 23 लोगो के घरों पर इस्तेहार चिपकाया किया है। इस मामले में पहले ही दरभंगा पुलिस ने कारवाई करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

                                ADVERTISEMENT

वही नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने इस बात की पुष्टि कर कहा कि जाले थाना अंतर्गत फर्जी वोटिंग मामले में न्यायालय से वारंट का प्रार्थना किया था। इसके अतिरिक्त कल हम लोगों को इस्तेहार चिपकाने का अनुमति मिला था। उसी आदेश के आलोक में हमलोगों ने जाले थाना अंतर्गत देउरा बंधौली गांव में 23 लोगों के घरों पर इस्तेहार चिपकाया गया है।ताकि फरार लोग पुलिस के समक्ष उपस्थित हो सके। वही उन्होंने कहा इस मामले में विधि संवत आगे की कारवाई की जा रही है।

                               ADVERTISEMENT

वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद देउरा बंधौली गांव पहुंचे ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने दरभंगा पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहा कि पता नहीं दरभंगा पुलिस किसके दबाव में यह काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव भ्रमण में लोगों ने कहा कि मामला बूथ नंबर 85 का है। लेकिन साजिश के तहत 87 नंबर बूथ के पीठासीन से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। यह जांच का विषय है।सबसे गंभीर सवाल है की जो धारा 354 B महिला के साथ छेड़छाड़ का लगा है। आखिर पुलिस उस बूथ का सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं जारी कर रही है