दरभंगा में भीषण हादसा, प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सतीस्थान में बच्चों का मुंडन करवाने आ रहे थे श्रद्धालु, बागमती नदी में जा गिरी ऑटो ; 9 लोग घायल, सभी का डीएमसीएच में चल रहा है ईलाज
मब्बी थाना क्षेत्र के बागमती नदी के किनारे सतियारा टोला, शुभंकरपुर के निकट ऑटो पलटने से बड़ी दुर्घटना हुई। हलांकि इस घटना में सभी बाल-बाल बच गए। घायल लोगों का ईलाज डीएमसीएच में चल रहा है। ऑटो में 9 लोग सवार थे। दुर्घटना घटने के बाद आसपास के बगीचे में काम कर रहे लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। घायलों को मब्बी पुलिस ने सभी को डीएमसीएच पहुंचा। जहां सभी का ईलाज चल रहा है. पढ़े पूरी खबर......
दरभंगा: मब्बी थाना क्षेत्र के बागमती नदी के किनारे सतियारा टोला, शुभंकरपुर के निकट ऑटो पलटने से बड़ी दुर्घटना हुई है। हलांकि इस घटना में सभी बाल-बाल बच गए। घायल लोगों का ईलाज डीएमसीएच में चल रहा है। ऑटो में 9 लोग सवार थे। दुर्घटना घटने के बाद आसपास के बगीचे में काम कर रहे लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। घायलों को मब्बी पुलिस ने सभी को डीएमसीएच पहुंचा।
ADVERTISEMENT
जहां सभी का ईलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ विकास कुमार मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। कमतौल थाना क्षेत्र के कर्जापट्टी निवासी सुधीर दास की पत्नी रीना देवी, राधा कुमारी, पानो देवी, देवकी देवी, राहुल शर्मा, उर्मिला देवी, सोनी देवी, सुनीता देवी, प्रयाग कुमार सभी लोग ऑटो पर सवार होकर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सती स्थान बच्चों का मुंडन करवाने जा रहे थे। इस दौरान खराब सड़क के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर काफी नीचे बागमती नदी में पलट गई। ऑटो में सभी सवार पानी में चले गए।
ADVERTISEMENT
वहीं ऑटो में फंसे लोगों को बगीचे में कार्य कर रहे स्थानीय लोगों ने नदी में कूद कर सभी को बारी-बारी से बाहर निकाला। ऑटो चालक विष्णु राम फरार हो गया। घटना सोमवार की सुबह 11 बजे की बताई जाती है। लोगों को अनुमान था कि और लोग पानी में डूबे हुए हैं। 4 घंटे तक गोताखोरों के द्वारा तालाशी लिया गया, लेकिन कोई भी व्यक्ति बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने ऑटो को नदी से निकाल कर कब्जे में ले लिया है। सड़क को लेकर स्थानीय लोग काफी गुस्से में थे।
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि सतीस्थान श्रद्धालुओं के लिए एक पवित्र स्थल है, जहां मन्नत पूरी होने पर लोग एक मात्र सड़क मार्ग से आना जाना करते हैं। सती स्थान मंदिर में सैकड़ो लोगों का आना जाना होता है। नदी किनारे अवस्थित सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर है। आए दिन दुर्घटना होती रहती है। एसडीओ विकास कुमार ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि घटना जांच करवाई जाएगी।
ADVERTISEMENT
वहीं उन्होंने कहा कि दरभंगा नगर थाना इलाके के सतीस्थान रास्ते पर एक ऑटो असंतुलित होकर बगल से गुजरने वाली नदी में जा गिरी. तत्काल स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के लोगों ने सभी घायलों को निकाला और इलाज़ के लिए DMCH अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के अनुसार ऑटो में कुल बारह लोग सवार थे सभी बारह लोग घायल अवस्था में मिल गए है. किसी के गायब होने की बात से परिजन इंकार कर रहे है. सभी घायलों का इलाज़ चल रहा है. पूरा परिवार दरभंगा के करजपत्ती गांव का रहने वाला है.