नवनियुक्त एम्स निदेशक पहुंचे दरभंगा, सांसद ने किया भव्य स्वागत जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : गोपालजी

दरभंगा एम्स के नवनियुक्त निदेशक डॉ. माधवानंद आज दरभंगा पहुंचे। स्थानीय परिसदन में सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने मिथिला के परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया। पढ़ें यह खबर

नवनियुक्त एम्स निदेशक पहुंचे दरभंगा, सांसद ने किया भव्य स्वागत जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : गोपालजी

दरभंगा। दरभंगा एम्स के नवनियुक्त निदेशक डॉ. माधवानंद आज दरभंगा पहुंचे। स्थानीय परिसदन में सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने मिथिला के परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि निदेशक के दरभंगा पहुंच जाने के बाद निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रस्तावित स्थल पर मिट्टीकरण का कार्य चल रहा है और जल्द ही भवन निर्माण प्रारंभ होगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दरभंगा में 1264 करोड़ रुपए की लागत से एम्स निर्माण को स्वीकृति दी थी, जिसमें अस्पताल, मेडिकल और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए टीचिंग ब्लॉक, डाक्टर्स एवं अन्य के लिए आवासीय परिसर सहित अन्य सुविधाओं/सेवाओं का निर्माण आदि किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सोच एवं दृढ़ निश्चय के कारण ही आज दरभंगा में एम्स का निर्माण संभव हो सका है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकहित का सबसे बड़ा उपक्रम एम्स को मिथिला क्षेत्र के लोगों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा स्थानीय स्तर पर मुहैया कराने को मद्देनजर रखते हुए बिहार के दरभंगा में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना को मंजूरी दी थी। दरभंगा एम्स का निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत हो रहा है।