देशभर में जन्माष्टमी की धूम, दरभंगा के इस्कॉन मंदिर में जुटे हजारों भक्त

इस्कॉन मंदिर, शुभंकरपुर में इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पिछले वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस वर्ष बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से दस हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने श्री राधा कृष्ण बलराम जी के मनोरम दर्शन प्राप्त कर उनकी अपार कृपा का लाभ उठाया एवं अपना भाग्य संवारा. पढ़ें पूरी खबर......

देशभर में जन्माष्टमी की धूम, दरभंगा के इस्कॉन मंदिर में जुटे हजारों भक्त

दरभंगा: इस्कॉन मंदिर, शुभंकरपुर में इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पिछले वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस वर्ष बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से दस हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने श्री राधा कृष्ण बलराम जी के मनोरम दर्शन प्राप्त कर उनकी अपार कृपा का लाभ उठाया एवं अपना भाग्य संवारा। रात्रि 12:00 बजे भगवान को इस वर्ष पहली बार 508 भोग एवं 108 किलो का केक भी अर्पण किया गया। श्री कृष्ण भगवान की प्रसन्नता के लिए भगवान श्री-श्री राधा कृष्ण बलदेव जी का अत्यंत सुन्दर वस्त्र एवं विशेष फूलों से श्रृंगार, मंदिर प्रांगण और अथितियों ने पंडाल की बड़े आकर्षण तरीके से भव्य सजावट एवं सभी उपवास रखे श्रद्धालुओं के लिए व्रत प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजन किए गए। सुबह 4:30 बजे मंगला आरती से जन्माष्टमी कार्यक्रम की शुरुआत हुई और रात्रि 11 बजे महाअभिषेक-महाआरती (विशेष पुजारियों द्वारा) महाभोग और प्रसाद के पश्चात समाप्ति की गई। इसके साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों से आए इस्कॉन भक्तों ने सुबह 4:30 बजे से भगवान के पवित्र नाम एवं महामंत्र "हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे" की शुरुआत कर रात्रि 1:00 बजे तक हरी नाम और अपने वैष्णव नृत्य द्वारा पूरे दिन मंदिर प्रांगण में आए हजारों श्रद्धालुओं को उत्साह और उमंग के इस आलौकिक अनुभूति में बांधे रखा।

                              Advertisement

बच्चों के लिए भी विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता जैसे गायन, नृत्य, मटकी फोड़, आदि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर के विभिन्न आमंत्रित वीआईपी अतिथियों का इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक दीनाश्रय गौड़ दास द्वारा स्वागत आदर एवं सत्कार के साथ किया गया। इस महान आयोजन को सफल बनाने के लिए पिछले एक माह से जोड़ों से तैयारी की जा रही थी। आज इस्कॉन मंदिर में नंद उत्सव के भी कार्यक्रम आयोजन किया गया हैं।