दरभंगा में शराब की तस्करी करने वाले शराब से तौबा कर लें.. नहीं तो एक-एक कतरा निकाल लेंगे', दरभंगा में शराबबंदी पर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा की चेतावनी

विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने कादिराबाद स्थित पुरानी बस स्टैण्ड से एक कार के साथ 396 लीटर नेपाली शराब बरामद की है। बताया गया कि विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश झा को सूचना मिली थी कि कादिराबाद पुरानी बस स्टैण्ड स्थित शराब माफिया शराब की खेप लेकर पहुंच रहा है। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा में शराब की तस्करी करने वाले शराब से तौबा कर लें.. नहीं तो एक-एक कतरा निकाल लेंगे', दरभंगा में शराबबंदी पर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा की चेतावनी

दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने कादिराबाद स्थित पुरानी बस स्टैण्ड से एक कार के साथ 396 लीटर नेपाली शराब बरामद की है। बताया गया कि विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश झा को सूचना मिली थी कि कादिराबाद पुरानी बस स्टैण्ड स्थित शराब माफिया शराब की खेप लेकर पहुंच रहा है। पुलिस के पहुंचते ही सैंटरो कार में रखी शराब की खेप को छोड़कर कारोबारी फरार हो गए। पुलिस ने सैंटरो कार को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की, तो उसमें 300 एमएल के 396 लीटर नेपाली शराब बरामद हुआ।

शराब माफिया शराब की बोतल को कार में प्लास्टिक के बोरे में बंद कर पिछली सीट पर इस कदर रखे हुए था लग रहा था, जैसे कोई घरेलु सामान लेकर जा रहा है। शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी कुरियर से तो कभी ऑटो से अलग-अलग तरीका से जुगाड़ लगाकर शराब कारोबार कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी जप्त कर ली गई है। हालांकि ड्राइवर और शराब कारोबारी फरार हो गया है।

शराबबंदी पर दरभंगा विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि शराब के मामले में कोर्ट से बेल मिल गई तो वो आजाद हो गए हैं, ये उनकी भूल है. केस खुलने के बाद सजा तय है क्योंकि इसमें पुलिस या चौकीदार की गवाही होती है. वो मुकरेगा नहीं और अगर मुकर गया तो उसकी नौकरी चली जाएगी. कोई अपनी नौकरी गंवाना नहीं चाहेगा. इसलिए अभी भी मौका है लोग शराब से तौबा कर लें. साथ ही यह भी कहा कि अगर नहीं मानें तो एक-एक बूंद निकाल लिया जाएगा.