दरभंगा में शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला, पुलिस जीप क्षतिग्रस्त,थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी

शराब तस्करों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात कांड संख्या 317/22 शराब बरामदगी मामले के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मुहम्मदपुर पछियारी टोल निवासी केदार महतो के पुत्र रंजीत महतो की गिरफ्तारी करने गई कमतौल पुलिस पर हमला कर दिया गया. पढ़े पूरी खबर....

दरभंगा में शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला, पुलिस जीप क्षतिग्रस्त,थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी

कमतौल। शराब तस्करों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात कांड संख्या 317/22 शराब बरामदगी मामले के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मुहम्मदपुर पछियारी टोल निवासी केदार महतो के पुत्र रंजीत महतो की गिरफ्तारी करने गई कमतौल पुलिस पर हमला कर दिया गया। इस घटना में थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी, सरकारी चालक अमित सागर एवं गृह रक्षक बल के रामबालक चौधरी जख्मी हो गए। तीनों का सिर फट गया।

इसके अलावा अन्य गृह रक्षक बल के जवान एवं चौकीदार भी मामूली रूप से चोटिल हो गए। घटना में जख़्मी थानाध्यक्ष एवं चालक आदि का डीएमसीएच में इलाज करवाया गया है। बताया जाता है कि सभी को टांके लगे हैं। इस संबंध में जख्मी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि वे शराब बरामदगी मामले को लेकर कमतौल थाना में अंकित कांड संख्या 317/22 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मुहम्मदपुर निवासी रंजीत महतो को गिरफ्तार करने हेतु जैसे ही उसके घर के निकट पहुंचे कि कुछ लोगों ने बक-झक करना शुरू कर दिया।

देखते ही देखते वहां सौ से अधिक की संख्या में ग्रामीण लाठी, डंडा, ईंट व पत्थर लेकर इकट्ठे हो गए। सभी गाली-गलौज करते हुए हम लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें थानाध्यक्ष सहित चालक और गृह रक्षक बल के जवान जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में ही उग्र लोगों ने चालक अमित सागर को जबरन अपने पास बैठा लिया और वहां भी उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस वाहन के चारों चक्का का हवा निकाल दिया गया। गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। चौकीदार नंद किशोर पासवान की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

घटना की सूचना जिला के वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई। तत्पश्चात सिटी एसपी सागर कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार के साथ जिला से बज्र वाहन सहित दर्जनों सशस्त्र बल के जवान मौके पर पहुंचे। उसके बाद बंधक बने चालक को मुक्त कराकर सभी को इलाज हेतु डीएमसीएच भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है।