दरभंगा में फर्जी नंबर प्लेट पर प्रेस का स्टीकर लगाकर घूम रहे युवक को पुलिस ने नाकाबंदी में दबोचा, बाइक जब्त

शहर से लेकर गांव तक पुलिस और प्रेस लिखी बाइक व अन्य वाहन हाल के दिनों में काफी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इन वाहनों पर संदिग्धों को देखा जाता है। खास कर फर्जी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर....

दरभंगा में फर्जी नंबर प्लेट पर प्रेस का स्टीकर लगाकर घूम रहे युवक को पुलिस ने नाकाबंदी में दबोचा, बाइक जब्त

दरभंगा:- शहर से लेकर गांव तक पुलिस और प्रेस लिखी बाइक व अन्य वाहन हाल के दिनों में काफी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इन वाहनों पर संदिग्धों को देखा जाता है। खास कर फर्जी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को दरभंगा पुलिस ने एक प्रेस लिखी बाइक बरामद की है। यही नहीं उस बाइक पर सवार एक कथित पत्रकार को भी गिरफ्तार किया है, जो लहेरियासराय के हाजत में बंद है। बताया जा रहा है कि उक्त पत्रकार बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया मुहल्ले के भोला पासवान का पुत्र प्रवीण कुमार है।

पुलिस को शक था कि यह बाइक चोरी की है और गलत नंबर लिखकर चला रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस सौरभ नाम के युवक को खोज रही थी। पुलिस को पता चला कि सौरभ अभी न्यायालय परिसर में है और इसी बाइक से आया है। न्यायालय परिसर से सौरभ बाहर भी आ रहा था लेकिन वह पुलिस को देखते ही भागकर पुनः न्यायालय परिसर में चला गया।

लेकिन प्रेस लिखी इस गाड़ी पर यानी हीरो होंडा की साइन बाइक (बीआर 07ए एफ 8055) पर प्रवीण आकर गाड़ी में चाबी लगा रहा था कि इतने में पुलिस उसे पकड़कर लहेरियासराय थाने ले आई। पुलिस जब प्रेस लिखे गाड़ी (बीआर 07एएफ-8055) के बारे में पता लगाई तो पता चला कि यह नंबर इस गाड़ी का नहीं है बल्कि यह नंबर बुलेट का नंबर है, जो बेनीपुर के बसुआम निवासी मोती खान के पुत्र शब्बीर खान के नाम से है।