दरभंगा के आईजी ललन मोहन प्रसाद शराब मामलों में दर्ज कांडों को लेकर गंभीर
दरभंगा के बिरौल और बेनीपुर थाना क्षेत्र में फर्जी नम्बर और रजिस्ट्रेशन फेल वाहन सहित दूसरे परदेशों की गाड़ियों से शराब की सप्लाई हुई थी। हालांकि इन मामलों में शराब तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई मामले में एक्शन भी हुए हैं । पढ़ें पूरी खबर...
दरभंगा के बिरौल और बेनीपुर थाना क्षेत्र में फर्जी नम्बर और रजिस्ट्रेशन फेल वाहन सहित दूसरे परदेशों की गाड़ियों से शराब की सप्लाई हुई थी। हालांकि इन मामलों में शराब तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई मामले में एक्शन भी हुए हैं । मगर गाड़ी मालिक और परदेश में रहने वाले आपूर्तिकर्ता की गिरफ्तारी के बिन्दुओं पर कुछ कांड लंबित हैं। इसका समय रहते निष्पादन करें। ये बातें मंगलवार को आईजी ललन मोहन प्रसाद ने बिरौल और बेनीपुर अनुमंडल अन्तर्गत के थाना और ओपी अध्यक्षों के साथ दो हजार लीटर से अधिक जब्त शराब के मामले में समीक्षा के दौरान निर्देश दिए।
आईजी ने कहा कि इन मामलों में शराब विनष्टीकरण का कार्य और अन्य एक्शन पूरे हो चुके हैं मगर कुछ मामले में गाड़ी मालिक और फर्जी नंबर के ट्रक आदि को लेकर कार्रवाई लंबित हैं। समीक्षा बैठक में बिरौल एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी, बेनीपुर एसडीपीओ डॉ. कुमार सुमित, बहेड़ी थानाध्यक्ष आशुतोष झा आदि उपस्थित थे। आईजी ने बताया कि अलग एक दर्जन से अधिक मामलों की समीक्षा की गई और उनके बिरौल के अधिकांश मामले थे।
वहां अधिक शराब बरामद की गई थी। उन्होंने परदेश में रह रहे ट्रक मालिकों और अन्य आरोपियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है। अाईजी ने कहा कि यह समीक्षा चलती रहेगी। मधुबनी, समस्तीपुर और दरभंगा सदर की समीक्षा भी होनी है। बुधवार को मधुबनी के दो अनुमंडल क्षेत्र में शराब बरामदगी की समीक्षा हाेगी।