दरभंगा में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत युवाओ की सहभागिता परियोजना पर सम्मलेन का हुआ आयोजन, दूतों ने ली शपथ, कहाँ दरभंगा की नदियों, तालाबों एवं जल स्रोतों का करेंगे संरक्षण
नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत जिला सम्मेलन का आयोजन प्रेक्षागृह, लहेरियासराय दरभंगा में किया गया. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा :- नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत जिला सम्मेलन का आयोजन प्रेक्षागृह, लहेरियासराय दरभंगा में किया गया। कार्यक्रम से पहले गंगा दूतों "हम गंगा दूतों ने ठाना है, दरभंगा की नदियों को स्वच्छ बनाना है" जैसे नारों से गुंजायमान जागरूकता रैली निकाली गई, जो प्रेक्षागृह से प्रारंभ होकर पोलो मैदान, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, दरभंगा समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय होते हुए पुनः प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ।
जिला सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन सांसद डॉ० गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार, जिला परियोजना अधिकारी-नमामि गंगे फारूक इमाम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में गंगा दूतों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ड्रीम योजना है। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित नमामि गंगे मिशन एक एवं दो के क्रियान्वन हेतु भारत सरकार द्वारा कुल 44 हजार पांच सौ करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति दिया गया है और यह सौ प्रतिशत भारत सरकार की योजना है।
सांसद ने कहा की इस मिशन परियोजना में दरभंगा को शामिल करने हेतु वे कई बार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री मिलकर अनुरोध किए थे। इस योजना में दरभंगा जिला के 15 प्रखंड 120 पंचायत के 349 गाँव को शामिल किया है। यह काफी हर्ष का विषय है, और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को बधाई दी। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र दरभंगा द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा की आप सभी प्रधानमंत्री जिनके अविरल और निर्मल गंगा के संकल्पना को साकार कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि गंगा सहित अन्य सभी सहायक नदियों को अविरल एवं स्वच्छ बनाना हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि नमामि गंगे मिशन के तहत पुराने घाटों का जीर्णोधार, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान, गंगा से लगे शहरों में एसटीपी का निर्माण, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, पौधरोपण, स्नान घाट, शमशान घाट,शौचालय निर्माण इत्यादि कार्य किया जाना है, इस कार्य में गंगा दूतों का अहम योगदान होगा। माननीय नगर विधायक संजय सरावगी ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण को अक्षुण बनाए रखने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु युवाओं को आगे आने का आह्वान किया और उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों के लिए गंगा दूतों को शुभकामनाएं दीए। सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि संपूर्ण विश्व की मानव सभ्यता नदियों के किनारे बसी है और यही कारण है कि हम नदियों को माँ कहते हैं।
जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा दूतों का प्रशिक्षण पूरे जिला में संपन्न हो चुका है और गंगा दूत समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे फारुक इमाम ने गंगादूतों के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न गतिविधियों एवं आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के थीम और जिले में प्राप्त की गई उपलब्धि से सबको अवगत कराया एवं आगामी आयोजित होने वाले गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम में गंगा दूतों द्वारा नमामि गंगे थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का समापन नदियों तालाबों, जल स्रोतों के संरक्षण हेतु नमामि गंगे शपथ के साथ किया गया।
नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना अंतर्गत दरभंगा जिले के चयनित 349 ग्रामों में गंगा दूत के चयन एवं सत्तर बैच दो दिवसीय प्रशिक्षण को उत्कृष्टतापूर्वक संचालित कराने के उपलक्ष्य में उक्त अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक, स्पियरहेड सदस्य एवं संसाधन सेवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति नवीन कुमार, एनवाईवी चयन समिति के सदस्य संजीव साह, मानू के व्याख्याता सोनू रजक,जिला खेल संघ के रविंद्र कुमार सिंह सहित विभिन्न अतिथियों ने युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक सुधा नंदन झा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल सोहेल जफर ने किया। साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक मणिकांत ठाकुर, कुणाल कुमार, नरेंद्र कुमार, पूजा कुमारी, मुकेश झा, संगीता कुमारी, प्रशांत कुमार, रोहन कुमार, संगीता कुमारी, उपासना कुमारी, हरिओम झा, रामलखन झा, नवनीत कुमार, श्रृष्टि, अमृता, प्रभाकांत सहित सैंकड़ों गंगा दूत युवा स्वयंसेवक, स्पेयरहेड सदस्य उपस्थित थे।