ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जुबली हॉल में मनाया जाएगा विश्वविद्यालय का 51 वां स्थापना दिवस
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के 51 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आगामी 5 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर स्थित जुबली हॉल में कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.....
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के 51 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आगामी 5 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर स्थित जुबली हॉल में कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा की गरिमामय उपस्थिति में विश्वविद्यालय के पूर्व राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष सह सामाजिक संकायाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार झा मुख्य वक्ता होंगे।
Advertisement
कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित ने बताया कि पूर्वाह्ण 10:45 बजे विश्वविद्यालय स्थित स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। तदुपरांत जुबली हॉल में दीप प्रज्वलन से समारोह प्रारंभ होगा, जिसमें बिहारगीत एवं विश्वविद्यालय के कुलगीत प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं कुलसचिव द्वारा स्वागत भाषण तथा प्रति कुलपति का उद्बोधन होगा।
Advertisement
मुख्य वक्ता के संबोधन के उपरांत कुलपति का अध्यक्षीय संबोधन होगा, जबकि अपराह्ण 12:10 बजे कुलानुशासन प्रो अजय कुमार झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा। विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद तथा फुटबॉल मैच में विजयी प्रतिभागियों को कुलपति द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।