दरभंगा में अपराधियों पर डीआईजी बाबू राम की नजर: टॉप दस अपराधियों की लिस्ट तैयार, जेल से छूटे अपराधियों पर पुलिस रखेगी नजर
मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम के पद पर योगदान करने के दूसरे दिन दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी के एसएसपी और एसपी के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने अपराध, ट्रैफिक, शहर से लेकर गांव तक के गस्ती सहित सरकार के द्वारा थाना को दिए गए निर्देशों के कार्यों की जानकारी ली। डीआईजी ने तीनों जिला के एसपी को निर्देश दिया कि जेल से बाहर आए बड़े अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जाय. पढ़े पूरी खबर......
दरभंगा: मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम के पद पर योगदान करने के दूसरे दिन दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी के एसएसपी और एसपी के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने अपराध, ट्रैफिक, शहर से लेकर गांव तक के गस्ती सहित सरकार के द्वारा थाना को दिए गए निर्देशों के कार्यों की जानकारी ली। डीआईजी ने तीनों जिला के एसपी को निर्देश दिया कि जेल से बाहर आए बड़े अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जाय।
Advertisement
उन्होंने कहा कि मुख्यालय के द्वारा निर्देश दिया गया था कि सभी थाना, अनुमंडल व जिला स्तर पर टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाई गई थी। समीक्षा की जाएगी कि थाना स्तर पर इन लोगों के विरुद्ध क्या कारवाई की गई है। शहर के मुख्य चौक-चौराहा और सड़कों पर ठेला और ऑटो लगाने के कारण जाम की समस्या रहती है, जिसकी समीक्षा एसपीएस के साथ बैठकर करेंगे, उसके बाद दिशा निर्देश देंगे।
Advertisement
जहां-तहां ऑटो वाले और ठेला वाले के कारण जाम की समस्या बनती है। उसके निदान हेतु कारवाई की जाएगी। ताकि आम नागरिकों को सड़क पर चलने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि जब मैं दरभंगा का एसएसपी था, उस वक्त भी जाम की समस्या के निदान हेतु कार्य किया था। उसी तर्ज पर फिर से जाम से मुक्ति के लिए कार्य किया जाएगा।