दरभंगा मुख्यालय अवस्थित बहुउद्देशीय भवन में शिक्षा शास्त्र की परीक्षा 6 से, दोनों पालियों में चार दिनों तक होगी परीक्षा

संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा छह से नौ जुलाई तक चलेगी। दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा का केंद्र मख्यालय के बहुउद्देशीय भवन को बनाया गया है. पढ़े पूरी खबर.....

दरभंगा मुख्यालय अवस्थित बहुउद्देशीय भवन में शिक्षा शास्त्र की परीक्षा 6 से, दोनों पालियों में चार दिनों तक होगी परीक्षा

दरभंगा: संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा छह से नौ जुलाई तक चलेगी। दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा का केंद्र मख्यालय के बहुउद्देशीय भवन को बनाया गया है। प्रथम पाली 10 बजे से एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे की होगी।

                               Advertisement

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि प्रोवीसी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह के अनुसार परीक्षा की बाबत सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। कदाचार मुक्त होनेवाली इस परीक्षा में अगर कोई छात्र परीक्षा का बहिष्कार या फिर नियम के विपरीत कार्य करता है तो उसकी दोबारा परीक्षा हरगिज नहीं ली जायेगी।