जुगाड़ हो तो ऐसा... बाइक पर लगाई चने की चक्की, अब घर-घर जाकर पीसता है शुद्ध सत्तू
बाइक पर चल रहे इस चक्की की खासियत यह है कि ये आपको, आपकी आंखों के सामने ही चने के शुद्ध सत्तू पीस कर देगा. इसमें न तो मिलावट की चिंता करनी है और न ही खराब पिसाई की. पढ़े पूरी खबर...
दरभंगा: अपने देश में एक से बढ़कर एक जुगाड़ू लोग हैं. तरह-तरह के जुगाड़ से लोग क्या कुछ नहीं बना देते हैं. कुछ ऐसा ही अभी बिहार के दरभंगा में देखने को मिला है. जहां एक व्यावसायी ने बाइक पर ही चने की चक्की फिक्स कर ली है. खास बात यह है कि ऐसा करने के बाद अब वह घर-घर जाकर सबके सामने चने के सत्तू पीसता है और अपनी रोजी रोटी चलाता है।
Advertisement
चौंकाने वाली बात यह है कि यह व्यावसायी हर दिन तकरीबन 100 किलोमीटर तक का सफर तय करता है. बाइक पर छोटे आकार की चने की चक्की को फिक्स कर घर-घर जाकर सत्तू पिसने वाले चितरंजन कुमार ने बताया कि यह आइडिया उनके दिमाग में 3 साल पहले ही आया था. उन्होंने अपने हौंडा शाइन बाइक पर छोटे आकार की चक्की फिट की है, जिसे चलाने के लिए पेट्रोल से चलने वाली एक मिनी जेनरेटर भी सेट की है।
Advertisement
जेनरेटर में 1 लीटर पेट्रोल डालने पर वह तकरीबन 30 किलो तक सत्तू पीस देता है. चितरंजन के अनुसार हर एक किलो सत्तू की पिसाई पर उन्हें 15 रुपये का लाभ होता है. मजे की बात यह है कि इस काम में उन्हें इतना आनंद आता है कि हौंडा शाइन बाइक पर घूमते-घूमते हर दिन 100 km तक का सफर तय कर लेते हैं.हाथों हाथ मिलेगा शुद्ध सत्तू बाइक पर चल रहे इस खास चक्की की खासियत यह है कि यह आपको, आपकी आंखों के सामने ही चने को पीस कर देगा।
Advertisement
इसमें न तो मिलावट की चिंता करनी है और न ही खराब पिसाई की. गौर करने वाली बात यह है कि बाजार में चने के सत्तू की कीमत 160 रुपये प्रति किलो है, लेकिन अगर आप इसकी पिसाई करवाते हैं, तो यह महज 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ही मिल जाएगा. दरभंगा के दर्जनों व्यावसायी इस जुगाड़ से अपनी रोजी रोटी बेहतर तरीके से चला पा रहे हैं.