दरभंगा: CM नीतीश के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के12 जनवरी को प्रस्तावित दरभंगा दौरे की प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है। पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा: CM नीतीश के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के12 जनवरी को प्रस्तावित दरभंगा दौरे की प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है। जिले के वरीय अधिकारी लगातार विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को भी जिले के वरीय अधिकारियों ने सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कई जगहों का जायजा लिया। सिटी एसपी सागर कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री का कादिराबाद स्थित सोलर फ्लोटिंग पावर प्लांट व निर्माणाधीन तारामंडल आने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर वे और सदर एसडीपीओ अमित कुमार दोनों जगहों पर गए थे। वहां उन लोगों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगहों का मुआयना किया।

वहां पर स्थानीय पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इधर, नगर आयुक्त कुमार गौरव ने नगर निगम के सहायक नगर अभियंता को दोनों कार्य स्थलों फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट और तारामंडल के पास खुले नाले की मरम्मत और स्लैब लगाने के साथ ही आवश्यकतानुसार मिट्टीकरण, समतलीकरण, एप्रोच एवं पथ का पीसीसीकरण करवाने का निर्देश दिया है। साथ ही बाजार प्रशाखा प्रभारी को दोनों कार्यस्थलों के पास पहुंच पथ बाजार समिति से शिवधारा चौक होते हुए कादिराबाद चौक एवं पॉलीटेक्निक चौक से तारामंडल तक सड़क के दोनों तरफ अवैध झुग्गी-झोपड़ी से अतिक्रमण चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त करवाने को कहा है। साथ ही आयकर चौक से रेडियो स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन होते हुए वीआईपी सड़क पर लहेरियासराय टावर चौक तक सड़क के दोनों किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा है।

‘समाधान यात्रा कार्यक्रम से संबंधित बैनर-होर्डिंग समय पर लगवाने का भी निर्देश दिया है। इसके वरीय प्रभार में मोख्तार अहमद खां, कार्यालय अधीक्षक रहेंगे। गौतम राम, जोन प्रभारी एक को कार्यस्थल के तालाब से जलकुम्भी हटवाने तथा आसपास साफ-सफाई एवं चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया है। जोन प्रभारी तीन मुन्ना राम को सर्किट हाउस व डॉ. आंबेडकर सभागार के आसपास साफ-सफाई एवं चूना, ब्लीचिंग का छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया है। प्रभात कुमार, यांत्रिक अभियंता एवं रमेश कुमार, गोदाम प्रभारी सह वाहन प्रभारी को पर्याप्त मात्रा में चूना, ब्लीचिंग आदि जोन प्रभारी को उपलब्ध कराने तथा सर्किट हाउस व डॉ. आंबेडकर सभागार के आसपास फॉगिंग करवाने को कहा गया है। वहीं, रमेश कुमार, गोदाम प्रभारी सह वाहन प्रभारी को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए वाहन, सामग्री एवं समुचित मानव बल बाजार प्रभारी को उपलब्ध करवाने को कहा है। उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक को इसका पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने का आदेश दिया गया है।