दरभंगा पब्लिक स्कूल के हर्षिता और अमृतांशु का नाम टॉपर लिस्ट में शुमार, 12वीं में हासिल किए 95 फीसदी अंक, हर्षिता को डॉक्टर और अमृतांशु को इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना है सपना

दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में हर्षिता स्वास्तिक विज्ञान संकाय की टॉपर रहीं, हर्षिता 95 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रही और केमिस्ट्री में 100 अंक लाकर इस विषय की राष्ट्रीय टॉपर बनी। हर्षिता के पिता संजय मिश्रा एक दवा व्यवसाई हैं, जबकि मां नीलम कुमारी सरकारी विद्यालय में प्राचार्या हैं। हर्षिता एमबीबीएस की पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती हैं. पढ़े पूरी खबर.......

दरभंगा पब्लिक स्कूल के हर्षिता और अमृतांशु का नाम टॉपर लिस्ट में शुमार, 12वीं में हासिल किए 95 फीसदी अंक, हर्षिता को डॉक्टर और अमृतांशु को इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना है सपना
दरभंगा पब्लिक स्कूल में हर्षिता और अमृतांशु बने बारहवीं के टॉपर; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

दरभंगा:- दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में हर्षिता स्वास्तिक विज्ञान संकाय की टॉपर रहीं। हर्षिता 95 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रही और केमिस्ट्री में 100 अंक लाकर इस विषय की राष्ट्रीय टॉपर बनी। हर्षिता के पिता संजय मिश्रा एक दवा व्यवसाई हैं, जबकि मां नीलम कुमारी सरकारी विद्यालय में प्राचार्या हैं। हर्षिता एमबीबीएस की पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती हैं।

      अमृतांशु झा दरभंगा पब्लिक स्कूल कॉमर्स टॉपर क्लास 12

विद्यालय के प्राचार्य डॉ मदन कुमार मिश्रा ने बताया कि कॉमर्स में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अमृतांशु झा 92 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहे, जबकि करुण्य शर्मा 91 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे। विदित हो कि विगत छह वर्षो में चार बार कॉमर्स के जिला टॉपर दरभंगा पब्लिक स्कूल के ही छात्र रहे हैं। अमृतांशु आगे चलकर एक इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहते हैं। अमृतांशु के पिता आशीष कुमार आर्किटेक्ट हैं और माता सरिता झा गृहिणी हैं।

                               ADVERTISEMENT

कॉमर्स में विद्यालय के परीक्षार्थियों में एक तिहाई छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया है, जबकि विज्ञान में 22 प्रतिशत छात्रों ने 85 फ़ीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विज्ञान संकाय में हर्षिता के बाद कुमार समीर, अनुपमा रानी, उत्सव कुमार, शुभम कुमार, नीतीश कुमार एवं मयंक मिश्रा को भी बेहतर परिणाम प्राप्त हुआ है। कॉमर्स में अतुल कुमार, शुची कुमारी और किसलय श्रीवास्तव ने भी विद्यालय टॉपर की सूची में जगह बनाई है। विद्यालय प्रबंधन से विशाल गौरव ने विद्यालय के परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।