दरभंगा पब्लिक स्कूल के एक चौथाई छात्रों को दसवीं में 90 फीसदी से अधिक अंक
सीबीएसई के दसवीं का रिजल्ट आते ही दरभंगा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई । दिग्विजय प्रधान ने 96.4% अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । दुसरे और तीसरे स्थान पर इशान आनंद (95.8%) और योगेश कुमार (95.4%) रहे. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा:- सीबीएसई के दसवीं का रिजल्ट आते ही दरभंगा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। दिग्विजय प्रधान ने 96.4% अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
दिग्विजय प्रधान: (96.4%) प्रथम स्थान
दुसरे और तीसरे स्थान पर इशान आनंद (95.8%) और योगेश कुमार (95.4%) रहे। टॉपर दिग्विजय के पिता लक्ष्मण प्रधान सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं जबकि माँ अर्चना प्रधान गृहिणी हैं। दिग्विजय भविष्य में आई आई टी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं । स्कूल के प्राचार्य डॉ० मदन कुमार मिश्रा ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय में कुल 47 विद्यार्थियों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है।
इशान आनंद: (95.8%) दूसरे स्थान
उन्होंने बताया की इस बार दसवीं में मानसी कुमारी और घनश्याम चौधरी ने गणित में सौ में सौ अंक प्राप्त किया है जबकि आयुष कुमार ने हिंदी में परफेक्ट हंड्रेड स्कोर किया है। डॉ मिश्रा ने जानकारी दी कि टॉप १० में उपरोक्त छात्रों के अलावा अरमान कर्ण, कार्तिक कुमार, अदिति झा, आयुषी रानी, आयुष चौधरी और अदनान खालिद रहे।
योगेश कुमार: (95.4%) तीसरे स्थान
विद्यालय प्रबंधन से विशाल गौरव ने छात्र छात्राओं को इस रिजल्ट पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की इस उपलब्धि के पीछे छात्र-छात्राओं की अपनी मेहनत के अलावा उनके अभिभावकों का त्याग और शिक्षकों का समर्पण है।