DGP के फार्मूले पर एक्शन में दरभंगा पुलिस, 8 गुंडे चढ़े पुलिस के हत्थे, बड़ी मात्रा में बंदूक-पिस्तौल बरामद, बड़ी अपराधिक घटना को देने वाले थे अंजाम, मब्बी ओपी पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर दबोचा, CITY SP सागर कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
मब्बी ओपी थाना क्षेत्र के बाजार समिति चौक के पास शनिवार को अपना धर्मकांटा पर गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने छापेमारी कर आठ अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर....
दरभंगा: मब्बी ओपी थाना क्षेत्र के बाजार समिति चौक के पास शनिवार को अपना धर्मकांटा पर गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने छापेमारी कर आठ अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं छापेमारी के दौरान अपना धर्मकांटा के मालिक रंजीत कुमार महतों सहित कुछ अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयें।
वहीं पकड़े गए अपराधियों में गोलू उर्फ फैजान पिता नसरूल हक, आनंद कुमार ठाकुर पिता त्रिलोक ठाकुर, मो.साजिद पिता अब्दुल राजी, मो. इमाउध्दीन पिता मोती उल रहमान, श्रवण कुमार साह पिता जिवछ, केसव कुमार पिता रंधीर चौधरी, राजीव कुमार पिता ध्रुव यादव के पास से तीन पिस्टल 32 जिंदा कारतूस एक नैनो पिस्तौल सहित कई मोबाइल भी बरामद की गई। वहीं धर्मकांटा के परिसर से पुलिस को विभिन्न कंपनी के दो दर्जन बाइक भी बरामद हुई है। बरामद बाइक के बारें में कहा जा रहा है कि ये लोग इसी बाइक से अपराधिक घटना को अंजाम देंते थें।जानकारी के अनुसार एक अपराधी ने पिस्टल लहराते हुयें भागने के कम्र में पुलिस पर पिस्टल तान दिया और बगल के तालाब में पिस्टल फेंककर छलांग लगा दिया। पुलिस अपनी सूझबूझ के साथ उसे पकड़ लिया।
जानकार बताते हैं की पकड़े जाने वाले अपराधियों में से कुछ पर मामला भी दर्ज हैं और उसके खिलाफ दर्जनों केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं। आपको बताते चलें की अपना धर्मकांटा से धराये आपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहें थें। इसकी गुप्त सूचना सदर एसडीपीओ अमित कुमार एंव मब्बी ओपी को मिली सूचना पर एसडीपीओ तुंरत संज्ञान में आ गयें और दलबल के साथ वहां पहुंच गये। पुलिस को देखते ही वहां जमा हुयें अपराधी इधर उधर भागने लगा लेकिन पुलिस अपनी तत्परता से वीरू पूर्वे, श्रवण साह ,राजीव कुमार, मो. परवेज, फैजान, आनंद कुमार सहित आठ अपराधियों का धर दबोचा वहीं अपना धर्मकांटा के मालिक रामवृक्ष महतों के पुत्र रंजीत कुमार महतो उसके भाई अनिल कुमार महतो सहित अन्य पुलिस को चकमा देकर भागनें में सफल हो गए। इसी कम्र में पुलिस ने धर्म कांटा से दो दर्जन के करीब विभिन्न कंपनी के बाइक जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा इन्ही दो पहिया वाहनों से घटना को अंजाम दिया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक एक जमीन महिन्द्रा शो रूम के पीछे एक विवादित जमीन की घेराबंदी को लेकर सभी अपराधी गोलबंदी हुये थे और इस क्षेत्र आपराधी द्वारा मोटी रकम लेकर जमीन को खाली एंव कब्जा कराने का गोरख धंधा चलाया जा रहा था। वहीं चकमा देकर फरार हुयें अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं वहीं पुलिस अपराधी के विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुट गई हैं।