CTET परीक्षा के लिए की गयी बड़ी प्लानिंग, 20000 रुपये में हुई थी डील, दो अलग-अलग सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे, 2 मुन्ना भाई अरेस्ट
सीटेट परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। न्यू होरिजन पब्लिक स्कूल, डॉन बॉस्को स्कूल, लहेरियासराय में दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। न्यू होरिजन पब्लिक स्कूल में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना क्षेत्र के बरूआर के बथुआ गांव के रहने वाले रामचंद्र मंडल का पुत्र सत्येंद्र कुमार मंडल बताया गया है. पढ़े पुरी खबर.........
दरभंगा:- सीटेट परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। न्यू होरिजन पब्लिक स्कूल, डॉन बॉस्को स्कूल, लहेरियासराय में दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। न्यू होरिजन पब्लिक स्कूल में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना क्षेत्र के बरूआर के बथुआ गांव के रहने वाले रामचंद्र मंडल का पुत्र सत्येंद्र कुमार मंडल बताया गया है।
ADVERTISEMENT
वह सुपौल जिला के मोबाही गम्हरिया गांव के रहने वाले समिति लाल भंडारी के पुत्र प्रेम कुमार भारती जिसका रोल नंबर 113107317 है के बदले परीक्षा दे रहा था। बताया जाता है कि सत्येंद्र कुमार मंडल 15000 रुपया लेकर परीक्षा दे रहा था। बायोमेट्रिक जांच के दौरान केंद्र अधीक्षक के द्वारा पकड़ा गया। केंद्र अधीक्षक ने डायल 112 को सूचना देकर मुन्ना भाई सत्येंद्र कुमार मंडल को पुलिस के हवाले किया। डायल 112 में गिरफ्तार कर विश्वविद्यालय थाना को सौंप दिया। उक्त जानकारी स्कूल के केंद्र अधीक्षक आरा बेगम ने दी।
ADVERTISEMENT
इधर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना भाई से पूछताछ की जा रही है उनके गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं। पूछताछ के बाद गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जाएगी। इधर डॉन बॉस्को स्कूल, लहेरियासराय में भी एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मधुबनी जिला के अंधरामठ हरिराह गांव के रहने वाले अर्जुन साह के पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव के रहने वाले अनीस साफी के बदले सीटेट का परीक्षा दे रहे थे। मुन्ना भाई परीक्षा पास करवाने के लिए तीस हजार रुपए में तय किया था। अग्रिम के रूप में 5000 रूपया लेने की बात कही है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात कर गैंग के अन्य सदस्य गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जाएगी।