दरभंगा पब्लिक स्कूल के छात्रों का मेडिकल में बेहतर परिणाम

दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के वर्तमान एवं पूर्व छात्रों का मेडिकल के लिए दी जाने वाली नीट परीक्षा में शानदार परिणाम रहा। 681 अंक प्राप्त कर अभिनव सिंह ने पूरे भारत में 1406 वाँ रैंक प्राप्त किया. पढ़े पूरी खबर......

दरभंगा पब्लिक स्कूल के छात्रों का मेडिकल में बेहतर परिणाम

दरभंगा: दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के वर्तमान एवं पूर्व छात्रों का मेडिकल के लिए दी जाने वाली नीट परीक्षा में शानदार परिणाम रहा। 681 अंक प्राप्त कर अभिनव सिंह ने पूरे भारत में 1406 वाँ रैंक प्राप्त किया।

अभिनव के पिता प्रमोद कुमार सिंह सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं जबकि माँ पूजा सिंह गृहिणी हैं. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अभिनव ने दसवीं तक की पढ़ाई दरभंगा पब्लिक स्कूल से की है जबकि 12वीं की पढ़ाई रामपुरा इंटर कॉलेज से की है। 671 अंक लाकर विद्यालय के छात्र अमित झा ने 99.86 परसेंटाइल हासिल किया है।

                                    Amit jha 

अमित की ऑल इंडिया रैंक 2606 है। अमित के पिता सत्यनारायण झा एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं जबकि माँ कल्पना झा एक गृहणी हैं। अमित ने विश्वास जताया है कि उसे इस रैंक के आधार पर पटना स्थित एम्स संस्थान में नामांकन मिलने की पूरी संभावना है। छात्राओं में अमरनाथ झा की पुत्री मेघा कुमारी ने 618 अंक लाकर कैटेगरी रैंक 2389 स्क़ोर किया है।

                              Medha kumari

मेघा ने बताया कि उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज में सीट मिलने की संभावना है। तीनों छात्र छात्राओं के सफलता के पीछे की कहानी मिलती जुलती और प्रेरक है। हर दिन 10 घंटे से अधिक की निरंतर मेहनत, सोशल मीडिया से दूरी और माता-पिता का एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम की तरह हमेशा तैनात रहना ; यही बात इन तीनों ही जगह एक है । विद्यालय के प्राचार्य डॉ मदन कुमार मिश्रा ने छात्रों एवं उनके परिवार को बधाई दी है