संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति ने दिया धरना, आज करेंगे विवि बंद
संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति की और से एलएनएमयू धरना स्थल पर आयोजित भूख हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। पढ़ें पूरी खबर....
दरभंगा :- संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति की और से एलएनएमयू धरना स्थल पर आयोजित भूख हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। भूख हड़ताल पर बैठे संघर्ष समिति के अध्यक्ष डाॅ राम मोहन झा तथा महासचिव डाॅ भरत राय ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अनशन स्थल पर एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता भरत यादव ने की। सीनेट सदस्य डाॅ राम सुभग चौधरी ने कहा कि जब तक अनशनकारियों की सभी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
सभा में सर्वसम्मति से 21 दिसंबर को अनशनकारियों के समर्थन में विश्वविद्यालय बंद कराने की घोषणा की गई। सीनेट सदस्य डाॅ राम सुभग चौधरी तथा बिहार प्रदेश कांग्रेेस अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष डाॅ सुरेश राम द्वारा विश्वविद्यालय बंद कराने से संबंधित पत्र कुलपति को सौंपा गया। संघर्ष समिति के प्रवक्ता प्रो ज्योति रमण झा ने संबद्ध महाविद्यालयों के सभी सहायक प्राध्यापकों एवं तृतीय तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों से अपील की है कि 21 को आयोजित विवि बंद को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिन के ग्यारह बजे विश्वविद्यालय मुख्यालय पर उपस्थित होकर बंद को सफल बनावें। सभा को पुरुषोत्तम झा, प्रो मतलूब हुसैन, प्रो नुरूल्ला अंसारी, प्रो शियाशरण यादव, डाॅ कुशेश्वर सहनी, प्रो अंजनी कुमार सिन्हा आदि थे।