रोटरी मिडटाउन कराएगा जिले का सबसे बड़ा अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता अब आप के शहर दरभंगा में
रोटरी क्लब दरभंगा मिडटाउन ने ईनामी अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता की घोषणा की है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए क्लब प्रेसिडेंट डॉ संजीव मिश्रा ने बताया कि “इनक्विजिटिव” नाम के इस प्रतियोगिता के चौथे संस्करण की तैयारी पूरी की जा चुकी है. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा:- रोटरी क्लब दरभंगा मिडटाउन ने ईनामी अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता की घोषणा की है । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए क्लब प्रेसिडेंट डॉ संजीव मिश्रा ने बताया कि “इनक्विजिटिव” नाम के इस प्रतियोगिता के चौथे संस्करण की तैयारी पूरी की जा चुकी है । इससे पहले 2018, 2019 और 2022 में इसका आयोजन किया गया था जबकि 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था। प्रतियोगिता की इनामी राशि का बजट लगभग ₹ 1 लाख का है और लगभग 70 निजी एवं सरकारी विद्यालयों को भाग लेने का आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इस कांटेस्ट में मुख्य प्रायोजक के तौर पर चेन्नई की स्कूल इ आर पी कंपनी स्कूलकैनवस जुड़ चुकी है जबकि एजुकेशन पार्टनर के रूप में दरभंगा स्थित एजुकेशन पॉइंट की सहभागिता मिली है।
इस प्रतियोगिता के क्विज मास्टर क्लब सदस्य डॉ प्रवीर सिन्हा ने बताया कि इस इंटर स्कूल प्रतियोगिता को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा । पहले चरण में 6 मई को लिखित राउंड का आयोजन होगा। इसमें हर विद्यालय 6ठी से 12वीं के छात्रों की एक “तीन सदस्यीय टीम” भेज सकता है। उनके स्कोर के आधार पर कुल आठ टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाएगी। फाइनल का आयोजन 14 मई को किया जाएगा। प्रश्नों के बारे में डॉक्टर सिन्हा ने बताया कि इतिहास, भूगोल, साइंस, स्पोर्ट्स, राजनीति, कला, मनोरंजन इत्यादि विषयों के सवाल होंगे।
इनक्विजिटिव के चेयरमैन एवं प्रतियोगिता के संयोजक विशाल गौरव ने जानकारी दी कि इस साल पहले तीन स्थानों की इनामी राशि को तीस हज़ार, इक्कीस हज़ार और पंद्रह हज़ार रखा गया है। साथ ही सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल भी दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि जिले में इतने बड़े पैमाने पर क्विज प्रतियोगिता का इस तरह का यह इकलौता आयोजन है ।
प्रेस वार्ता में स्कूलकैनवस का प्रतिनिधित्व कर रहे अविनाश कुमार ने कहा कि भारत में अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान एक निश्चित विषय होता है और इस तरह की प्रतियोगिताएं भविष्य की तैयारियों की सीढ़ी बनती है । गौरतलब है कि पिछले तीन संस्करणों में इस कांटेस्ट में अलग अलग टीमें विजेता रह चुकी हैं। जीसस एंड मैरी एकेडेमी, मैडोना इंग्लिश स्कूल और दरभंगा पब्लिक स्कूल ने अलग अलग सालों में चैंपियनशिप की ट्रॉफी हासिल की है। ज़िले के स्कूलों में प्रतियोगिता को लेकर काफी हलचल है और अलग अलग स्कूली टीमें एक बार फिर से पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने वाली हैं।
क्लब के अध्यक्ष डॉ संजीव मिश्रा ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा मिडटाउन द्वारा गत छह वर्षों से प्रतेयक रविवार को जिला इममुनाइजेशन कमिटी के सौजन्य से निशुल्क टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 24 से 30 अप्रैल तक WHO द्वारा घोषित वर्ल्ड इम्यूनाइजेशन वीक का भी उद्धघाटन आज क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया।
प्रेसवार्ता में रोटरी मिडटाउन से डॉ बी बी शाही, डॉ अमिताभ सिन्हा, डॉ नीरज प्रसाद, डॉ अनिल नारायण सिंह, डॉ कैलाश सिंह, मेजर पुलिन वर्मा, डॉ रंजन कुमार राजन, बिजय चांदगोटिया, डॉ संजय सिन्हा,रजत अग्रवाल, निर्मल सिन्हा, डॉ कन्हैया झा आदि सदस्यों ने भी सहभागिता की.