मोहर्रम के जुलूस को लेकर हाई अलर्ट पर DARBHANGA पुलिस, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, अधिकारियों को दिए निर्देश
दरभंगा में मोहर्रम को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक-चौराहों के साथ-साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. इसके आलवा सोशल साइट और सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...
दरभंगा : दरभंगा में 9 अगस्त को आयोजित होने वाले मुहर्रम को लेकर दरभंगा पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में मुहर्रम से जुड़ी हुई सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इस वर्ष मुहर्रम पर्व को लेकर दरभंगा पुलिस की टीम ने अपनी पैनी निगाह सोशल साइट पर भी बना कर रखी है. तो वहीं दूसरी ओर सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. दरअसल मुहर्रम को लेकर दरभंगा के सभी थानों में शांति समिति की बैठक आहूत करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी श्री कुमार ने बताया है कि सभी थानध्यक्ष के द्वारा सभी थानों में शांति समिति की बैठक की जा रही है और दरभंगा पुलिस की टीम मुहर्रम पर्व की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है.
श्री कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में सोशल साइट पर कुछ उपद्रवी तत्व दो पक्षों के बारे में अनाप-शनाप लिख रहे हैं. ऐसे में मोहर्रम पर्व को देखते हुए दरभंगा पुलिस की टीम ने सोशल साइट पर भी अपनी पैनी निगाह बना रखी है. सोशल साइट या सोशल मीडिया पर दो समुदाय के आपसी सौहार्द और प्रेम को बिगाड़ने वाला किसी तरह के आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों पर भी दरभंगा पुलिस की टीम कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी. ऐसे लोगों से पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी कर रखी है.