मोतिहारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी, जज के आदेशपाल संजय ठाकुर को लगी तीन गोली
इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है. जहां Areraj Sub Divisional Court के सामने बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. इस गोलीबारी में जज के आदेशपाल की मौत हो गई. पढ़िए यह खबर
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज अनुमंडलीय कोर्ट के गेट पर फायरिंग हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने जज के आदेशपाल संजय ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उनको तीन गोली मारी थी. गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया है.
मृतक आदेशपाल संजय ठाकुर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा के बताए जा रहे हैं. जो अभी मोतिहारी शहर के अगरवा में रहते थे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक बस से उतरते ही पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारी है. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है.
सुबह अरेराज अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के गेट पर सब जज के आदेशपाल पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. आदेशपाल को गंभीर हालत में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और आसपास के लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.