बेखौफ अपराधियों का तांडव…दरभंगा में बेहतर पुलिसिंग सवालों के घेरे में…दिनदहाड़े डिलीवरी बाॅय को गोली मारकर लूट, डीएमसीएच में भर्ती, लूट व छिनतई से मचा दहशत

कुशेश्वरस्थान कलना-फकरीना सड़क के सुनसान जगह पर बाइक सवार दो अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर डिलिवरी वॉय को गोली मार दिया। गोली लगने से गिरने के बाद उसका सारा सामान लूट कर निकल गया। पढ़ें पूरी खबर

बेखौफ अपराधियों का तांडव…दरभंगा में बेहतर पुलिसिंग सवालों के घेरे में…दिनदहाड़े डिलीवरी बाॅय को गोली मारकर लूट, डीएमसीएच में भर्ती, लूट व छिनतई से मचा दहशत

कुशेश्वरस्थान। कलना-फकरीना सड़क के सुनसान जगह पर बाइक सवार दो अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर डिलिवरी वॉय को गोली मार दिया। गोली लगने से गिरने के बाद उसका सारा सामान लूट कर निकल गया। डिलिवरी वॉय की हालत गंभीर रहने के कारण उसे इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बहेड़ा थाना के पिपरा निवासी रविंद्र यादव के पुत्र मिसी कोरियर के डिलिवरी वॉय बाल कृष्ण यादव अपने बाइक से सामान पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान फकीरना और कलना चौक के बीच सुनसान जगह पर पूर्व से पीछा कर रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने डिलिवरी वॉय के बाइक को ओवर टेक कर गिरा दिया और बाइक का चाभी और मोबाइल छीन लिया।

बैग के छिनने के क्रम में विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी। गोली डिलिवरी वॉय के दोनों जांघों को छेदते हुए निकल गया। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच अपराधी मौका पाकर बाइक की चाभी, मोबाइल एवं सामान सहित बैग लेकर कलना चौक की ओर भाग गए। इधर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी सूचना कुशेश्वरस्थान थाना को दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घायल डिलिवरी वॉय को बिरौल सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। इधर बिरौल डीएसपी मनीष चन्द्र चौधरी और थानाध्यक्ष श्री कुमार ने सीएचसी पहुंच कर घायल युवक से पूछताछ की। डिलिवरी वॉय ने पुलिस को बाइक की चाभी, मोबाइल,पर्श और कुरियर सामान वाले बैग लेकर अपराधी के भाग जाने की बात कही। सीएचसी के चिकित्सक डा. संगीत कुमार ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।