बिहार मैट्रिक वार्षिक (माध्यमिक) परीक्षा दो पाली में होगी आयोजित, प्रथम पाली पूर्वाह्न, 09:30 बजे पूर्वाह्न से एवं द्वितीय पाली 01:45 बजे अपराह्न से होगी
बिहार मैट्रिक वार्षिक (माध्यमिक) परीक्षा दो पाली में होगी आयोजित, प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे पूर्वाह्न से एवं द्वितीय पाली 01:45 बजे अपराह्न से होगी, एसडीओ, सदर ने सदर अनुमण्डल क्षेत्र के 45 परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत लगाया निषेधाज्ञा. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा :- जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा के आदेशानुसार अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर श्री स्पर्श गुप्ता द्वारा आदेश पत्र निर्गत करते हुए बताया गया कि बिहार मैट्रिक वार्षिक (माध्यमिक) परीक्षा, 2023 दिनांक 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक दो पाली में यथा - प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12.15/12:45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 01:45 बजे अपराह्न से 04:30/ 05:00 बजे अपराह्न तक सदर अनुमण्डल क्षेत्र स्थित 45 परीक्षा केन्द्र यथा-
01. बीकेडी राजकीय बालक उच्च विद्यालय (जिला स्कूल)
02. दरभंगा, सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा
03. सीएम कॉलेज दरभंगा
04. मिल्लत कॉलेज दरभंगा
05. एमके कॉलेज दरभंगा
06. एलसीएस कॉलेज दरभंगा
07. के एस कॉलेज दरभंगा
08. एमएल एकेडमी लहेरियासराय दरभंगा
09. एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा
10. एमएआरएम उच्च विद्यालय लालबाग दरभंगा
11. महात्मा गांधी कॉलेज दरभंगा
12. मारवाड़ी उच्च विद्यालय दरभंगा
13. आर एन एम बालिका उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा
14. मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा
15. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय दरभंगा
16. ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल लक्ष्मीसागर दरभंगा
17. शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा
18. एंजल उच्च विद्यालय दरभंगा
19. सुंदरपुर उच्च विद्यालय बेला दरभंगा
20. एम के पी विद्यापति उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा
21. राज उच्च विद्यालय दरभंगा
22. एच बी सोगरा हसन मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय दरभंगा
23. पूर्वांचल उच्च विद्यालय राय साहब पोखर लहेरियासराय दरभंगा
24. सर्वोदय उच्च विद्यालय गंगासागर दरभंगा
25. आरबी जालान कॉलेज दरभंगा
26. कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा
27. एमआरएम कॉलेज दरभंगा
28. रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल दरभंगा
29. मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय कादीराबाद दरभंगा
30. पब्लिक स्कूल लालबाग दरभंगा
31. माउंट समर पब्लिक स्कूल लहेरियासराय दरभंगा
32. एन भी इंग्लिश स्कूल लहेरियासराय दरभंगा
33. नागेंद्र झा महिला कॉलेज लहेरियासराय दरभंगा
34. रोज पब्लिक स्कूल लहेरियासराय दरभंगा
35. एमएमटीएम कॉलेज दरभंगा
36. डॉ जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज लहेरियासराय दरभंगा
37. न्यू होरीजन पब्लिक स्कूल अलफगंज कादीराबाद दरभंगा
38. कैप्टन इंटरनेशनल स्कूल अललालपट्टी दरभंगा
39. नोटेडम इंटरनेशनल स्कूल भैरापट्टी गंज दरभंगा
40. इकरा एकेडमी बीवी पाकर दरभंगा
41. हैरो इंग्लिश स्कूल कटहलबाड़ी दरभंगा
42. ब्रिलिएंट एकेडमी कटहलबाड़ी दरभंगा
43. सलफिया इंग्लिश स्कूल बेलावागंज लहेरियासराय
44. होली मिशन पब्लिक स्कूल बंगाली टोला लहेरियासराय दरभंगा
45. ओपटीमम इंटरनेशनल स्कूल भिगो दरभंगा में आयोजित की गई है।
परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुचारुपूर्वक संचालन कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सदर के अनुमण्डल दण्डाधिकारी स्पर्श गुप्ता द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973(2) की धारा -144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त परीक्षा केंद्रों के आस-पास 500 गज की परिधि में परीक्षा तिथि को निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। इस आदेश के तहत संबंधित सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज के व्यासार्द्ध (परिधि) में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, आग्नेयास्त्र या अन्य घातक हथियार, विस्फोटक आदि लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।
वहीं 07:00 बजे पूर्वाह्न से 06:00 बजे अपराह्न तक ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग एवं उपयोग भी निषिद्ध किया गया है। परीक्षा केन्द्रों के अन्दर मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन/घड़ी, पेजर, सेल्युलर फोन, ए.टी.एम. कार्ड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश का उललंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/आरक्षी एवं सैन्य बल, सरकारी पासधारी, शवयात्रा, धार्मिक जुलूस, शादी-विवाह के कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों के मामले में शिथिल रहेगा।