नए साल में मिथिलांचल को आसमानी सौगात दरभंगा से बेंगलुरु तक फिर खुलेगा सीधा हवाई रास्ता, अकासा एयर फरवरी से शुरू करेगी उड़ान, यात्रियों को बड़ी राहत
मिथिलांचल की धरती से देश की आईटी राजधानी बेंगलुरु तक अब आसमान का रास्ता और आसान होने जा रहा है। बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नए साल में एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। देश की तेजी से उभरती एयरलाइंस अकासा एयर दरभंगा–बेंगलुरु रूट पर अपनी सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी में है। संभावना जताई जा रही है कि फरवरी महीने से इस रूट पर नियमित उड़ान परिचालन शुरू हो जाएगा, जबकि जनवरी से टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो सकती है. पढ़े आगे.....
दरभंगा: मिथिलांचल की धरती से देश की आईटी राजधानी बेंगलुरु तक अब आसमान का रास्ता और आसान होने जा रहा है। बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नए साल में एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। देश की तेजी से उभरती एयरलाइंस अकासा एयर दरभंगा–बेंगलुरु रूट पर अपनी सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी में है। संभावना जताई जा रही है कि फरवरी महीने से इस रूट पर नियमित उड़ान परिचालन शुरू हो जाएगा, जबकि जनवरी से टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

Advertisement
दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने इस नई उड़ान की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि अकासा एयर की ओर से एयरपोर्ट पर आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन के बीच समन्वय के साथ सभी तकनीकी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

Advertisement
स्पाइसजेट के बंद होने से बढ़ी थी परेशानी, अब मिलेगी राहत: गौरतलब है कि दरभंगा–बेंगलुरु रूट पर स्पाइसजेट की उड़ान पिछले करीब दो महीनों से बंद है। इसके चलते मिथिलांचल के यात्रियों खासकर नौकरीपेशा लोगों, आईटी प्रोफेशनल्स, छात्रों और इलाज के लिए दक्षिण भारत जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई यात्रियों को पटना या अन्य शहरों से होकर लंबा और महंगा सफर तय करना पड़ता था। अब अकासा एयर की एंट्री से इस रूट पर फिर से सीधी हवाई सेवा बहाल होगी। इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि किराये में भी राहत मिलने की उम्मीद है। सीधी उड़ान शुरू होने से दरभंगा और बेंगलुरु के बीच आवाजाही सुगम होने के साथ-साथ व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को भी नया बल मिलेगा।

Advertisement
दूसरी एयरलाइंस के रूप में अकासा की एंट्री: एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि स्पाइसजेट के बाद अकासा एयर इस रूट पर उड़ान शुरू करने वाली दूसरी एयरलाइंस होगी। फिलहाल टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है, लेकिन संकेत साफ हैं कि जनवरी से बुकिंग प्रक्रिया चालू हो सकती है। उड़ान शुरू होने से पहले बस सेवा, चेक-इन काउंटर, सुरक्षा जांच और यात्री सुविधाओं से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा।

Advertisement
उड़ान योजना से बदली दरभंगा की तस्वीर: उल्लेखनीय है कि दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत 8 नवंबर 2020 को ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत हुई थी। तब से लेकर अब तक यह एयरपोर्ट मिथिलांचल के लिए जीवनरेखा बन चुका है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता जैसे शहरों से जुड़ने के बाद अब बेंगलुरु की सीधी कनेक्टिविटी दरभंगा की हवाई महत्ता को और मजबूत करेगी।

Advertisement
मिथिलांचल के विकास को मिलेगा नया पंख: दरभंगा–बेंगलुरु सीधी उड़ान केवल एक नई हवाई सेवा नहीं, बल्कि मिथिलांचल के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। दक्षिण भारत में काम करने वाले हजारों प्रवासी मिथिलावासियों के लिए यह सुविधा किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार चला, तो आने वाले कुछ ही महीनों में दरभंगा से बेंगलुरु की दूरी आसमान के रास्ते सिमट जाएगी और मिथिला एक बार फिर साबित करेगी कि वह केवल संस्कृति की नहीं, बल्कि कनेक्टिविटी और विकास की भी नई उड़ान भर रही है।
