इस्कॉन शुभंकरपुर दरभंगा देरोही के नाम फर्जी सोशल मीडिया पेज से आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद अलर्ट हुए इस्कॉन दरभंगा के सेवक दीन आश्रय गौर दास, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस्कॉन दरभंगा के दीन आश्रय गौर दास महाराज ने लहेरियासराय स्थित साइबर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस्कॉन शुभंकरपुर दरभंगा देरोही के नाम से संचालित फर्जी सोशल मीडिया पेज पर न सिर्फ आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है बल्कि, भक्तों को भी भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. पढ़े पूरी खबर.....

इस्कॉन शुभंकरपुर दरभंगा देरोही के नाम फर्जी सोशल मीडिया पेज से आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद अलर्ट हुए इस्कॉन दरभंगा के सेवक दीन आश्रय गौर दास, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस्कॉन दरभंगा के दीन आश्रय गौर दास महाराज ने लहेरियासराय स्थित साइबर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस्कॉन शुभंकरपुर दरभंगा देरोही के नाम से संचालित फर्जी सोशल मीडिया पेज पर न सिर्फ आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है बल्कि, भक्तों को भी भड़काने का प्रयास किया जा रहा है।

                                 Advertisement

इन्होंने, सभी आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी आवेदन में साथ संलग्न भी किया है।बता दें कि, गौर दास जी महाराज श्रीराधा कृष्ण बलदेव मंदिर शुभंकरपुर में कार्यरत है और प्रभु सेवा में लगे हुए हैं। इन्होंने, अपने आवेदन में बताया है कि, 23 जून को यह जानकारी मिली कि अमित नंदन सिंह नाम के एक व्यक्ति जोकि 21 जून 2023 को इस्कॉन शुभंकरपुर दरभंगा देरोही के नाम से एक फेसबुक पेज बनाकर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट करते जा रहे हैं।

यह पेज अवैध रुप से किसी अमित नंदन सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा Iskcon Subhankarpur Dearhi Darbhanga नाम से बनाया गया था।

इस पेज का URL

https://www.facebook.com/iskcondbglऔर https://mtouch.facebook.com/iskcondbgi page transparancy facebook. page id [103302665239382 फेसबुक पेज पर उपलब्ध मोबाइल नंबर 8655552455 है।

                               Advertisement

पोस्ट में इस्कॉन संस्था और उसके भक्तों की छवि खराब करने, चरित्र, विश्वास और कार्यशैली के बारे में भ्रांतियां फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।