दरभंगा में चर्चित तिहरा हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुचे आनंद मोहन, कहाँ 10 जुलाई तक पुलिस अपराधी को पकड़े नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमेठी चौक पर हुए तिहरे हत्याकांड में गोली लगने से अनिल सिंह की मौत हो गई जिसके यहां जिज्ञासा में पहुंचे पूर्व सांसद बाहुबली नेता आनंद मोहन ने दरभंगा पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा की 10 जुलाई तक अपराधी को पुलिस पकड़े नही तो इसके लिए हम आंदोलन करेंगे साथ ही राहुल गांधी के बारे में बोलते उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत दी और कहा कि वह अच्छे नेता है पर उन्हें अच्छे सलाहकार की जरूरत है. पढ़े पूरी खबर....

दरभंगा में चर्चित तिहरा हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुचे आनंद मोहन, कहाँ 10 जुलाई तक पुलिस अपराधी को पकड़े नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

दरभंगा: जेल से रिहाई के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा के साथ-साथ विपक्षी एकता की बैठक और भारतीय जनता पार्टी के ऊपर अंधभक्ति जैसे सवाल और हिंदू मुस्लिम को बरगलाने की कोशिश को लेकर शायराना अंदाज में भी उन्होंने जवाब दिया।

                                 Advertisement

आनंद मोहन ने मणिपुर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इससे हमको सबक लेना चाहिए। अपने देश को पाकिस्तान, बांग्लादेश नहीं बनने देना है। मणिपुर की घटना बहुत ही दुखद है। आप देख सकते हैं कि वहा किस तरह राज्यपाल जैसे पदों पर बैठे लोगों के बंगले जलाए जा रहे हैं। श्रीलंका में जिस तरह लोगों को आग के हवाले किया जा रहा था। उसी तरह आज मणिपुर में रूलिंग पार्टी के लोगों को आग के हवाले किया जा रहा है। जो लोग कहते हैं कि हमारे एक टेलीफोन पर यूक्रेन का युद्ध रुक गया, आज वह मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विदेश तो उनका फोन चला गया, लेकिन अपने ही देश में कहां अटक गया।

                                 Advertisement

आनंद मोहन ने कहा कि हम लोग समाजवादी लोग हैं और यहां जो धर्म के नाम पर अंधभक्ति फैलाई जा रही है वह बहुत ही दुखद स्थिति है। पहले कितना अच्छा था की जिन लोगों के बीच जो वैचारिक संघर्ष था वह गांधीवाद और समाजवाद के बीच था। अब ऐसा दिन आ गया है कि लोग हिंदू वर्सेस मुसलमान लड़ाई कर रहे हैं। उन्होंने एक शायरी का हवाला देते हुए कहा कि शक्ति थोड़ी वाजिब है, पर पत्थर होना ठीक नहीं। हिंदू मुस्लिम वाजिब है, पर कट्टर होना ठीक नहीं।

                                  Advertisement

बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमेठी चौक पर हुए तिहरे हत्याकांड में गोली लगने से अनिल सिंह की मौत हो गई] जिसके यहां जिज्ञासा में पहुंचे पूर्व सांसद बाहुबली नेता आनंद मोहन ने दरभंगा पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा की 10 जुलाई तक अपराधी को पुलिस पकड़े नही तो इसके लिए हम आंदोलन करेंगे साथ ही राहुल गांधी के बारे में बोलते उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत दी और कहा कि वह अच्छे नेता है पर उन्हें अच्छे सलाहकार की जरूरत है।

                                 Advertisement

दरअसल यह मामला तब हुआ जब वह दरभंगा के एक चौक से गुजर रहे थे वहां उन्होंने कांग्रेस के द्वारा लगाए गए राहुल गांधी का एक बैनर देखा जिसमें राहुल गांधी के समर्थन में एक बहुचर्चित शायरी लिखी थी जिसमें था कि हम नफरतों के बाजार में मोहब्बत का दुकान खोलने आए हैं यह बात आनंद मोहन को खटक गई और इस बात को लेकर उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत दी।

राहुल गांधी पर बोलते हुएं आनंद मोहन ने कहा की उन्हें अच्छे सलाहकार की जरूरत है वो कहते है हम नफरतों के बाजार में मुहब्बतो का दुकान खोलने आए है मैं कहना चाहूंगा की दुकान नहीं बोलिए दुकान में सौदा बाजी होता है तो दुकान खोलकर आप क्या कीजिएगा आप प्यार का मुहब्बत का सौदा बाजी करेंगे इसलिए उनके सलाहकारों को उनको बताना चाहिए उनको सुधार करना चाहिए नफरत का बाजार हो सकता है नफरत की खेतीबाड़ी हो सकती है चुकी अब इस देश में यही सब चल रहा है मुहब्बत के लिए तो हमे बलिदान देना चाहिए आगे उन्होंने कहा की राहुल गांधी बलिदान का काम कर रहे है और नाम दुकान का दे रहे है आज हमने दरभंगा में लगे बैनर में देखा जो मुझे ठीक नहीं लगा क्युकी मुहब्बत खुदा का दूसरा रूप है।