दरभंगा:- साइबर अपराधियों ने बिजली काटने के नाम पर 30 हजार का लगाया चूना, जानिए कैसे बनाते हैं शिकार

शहर में बिजली विभाग के नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा खाता से रुपया उड़ाने का मामला तेजी से फैल रहा है। इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पा रही है। शहर में बिजली विभाग के नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा खाता से रुपया उड़ाने का मामला तेजी से फैल रहा है। इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पा रही है। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा:- साइबर अपराधियों ने बिजली काटने के नाम पर 30 हजार का लगाया चूना, जानिए कैसे बनाते हैं शिकार

दरभंगा। शहर में बिजली विभाग के नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा खाता से रुपया उड़ाने का मामला तेजी से फैल रहा है। इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पा रही है। रविवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी सुजय चटर्जी को एक अज्ञात नंबर से फोन कर बताया गया कि आपके यहां विद्युत विभाग का पैसा बकाया है। यदि बिजली बिल जमा नहीं करेंगे तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। यदि कनेक्शन नहीं कटवाना है, तो विद्युत विभाग के इस लिंक को अपडेट करें।

कुछ देर बाद ही एक लिंक मोबाइल पर आया। जैसे ही श्री चटर्जी ने अपडेट किया उनके खाते से 30 हजार रुपए की निकासी हो गई। जब तक कुछ समझते काफी देर हो चुकी थी। तुरंत अपने खाता को बंद करवाया और आवेदन लेकर थाना पहुंचे। अब पुलिस अन्य मामलों की तरह इसे भी अनुसंधान करने में जुट गई है। ज्ञात हो कि 3 दिन पूर्व हीं नगर थाना क्षेत्र के एलआईसी ऑफिस के कर्मी संजय कुमार के खाते से बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर 60 हजार रुपए की निकासी कर ली गई थी।