झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट, सीसीटीवी कैमरा में मारपीट का विजुअल हुआ कैद, पुलिस मामले को शांत करने में जुटी
दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र रामनगर मुहल्ला स्थित नईम अख्तर गली में मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षो के बीच हाथापाई होने लगी। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा: जिला के बिरौल थाना क्षेत्र रामनगर मुहल्ला स्थित नईम अख्तर गली में मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षो के बीच हाथापाई होने लगी। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। वहीं सूचना मिलते ही 112 की गाड़ी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने में जुट गई। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए उनलोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया।
Advertisement
दरअसल, मोहर्रम को लेकर एक समुदाय के लोग शुक्रवार की देर शाम झंडा लेकर सड़क के किनारे गाड़ने लगे। जिसे देख दूसरे समुदाय के लोग इसका विरोध करते हुए कहने लगे कि यहां पर कबीर आश्रम है। इससे पहले यहाँ कभी भी मोहर्रम का झंडा नहीं लगा है। वैसे भी इस पोल में करंट आता है। यहां पर मत लगाओ इसी बात पर बहस शुरू हो गई। जिसपर झंडा लगाने आए युवकों ने कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगे। जिसे देखकर आसपास के लोग की भीड़ जमा हो गई और मारपीट हो गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत किया।
Advertisement
वही बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने कहा कि शुक्रवार की शाम 8 बजे के आसपास हम लोगों को सूचना मिली कि नईम अख्तर गली रामनगर मुहल्ला में दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही गस्ती गाड़ी को तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया। पूरा मामला कच्चे बांस में झंडा लगाने को लेकर विवाद उत्पन हुआ था। लेकिन समय पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। फिलहाल वहां का माहौल पूर्णता शांत है। पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है।