दरभंगा:- जन सुराज पर बोले प्रशांत किशोर, नई राजनीतिक व्यवस्था बनाना मकसद, सत्ता परिवर्तन करना नहीं

प्रशांत किशोर मिथिला के अपने दौरे पर आज दरभंगा पहुंचे। दरभंगा में उन्होंने जन-सुराज के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों से जन सुराज की सोंच के बारे में संवाद स्थापित किया। पढ़ें यह खबर

दरभंगा:- जन सुराज पर बोले प्रशांत किशोर, नई राजनीतिक व्यवस्था बनाना मकसद, सत्ता परिवर्तन करना नहीं

दरभंगा। प्रशांत किशोर मिथिला के अपने दौरे पर आज दरभंगा पहुंचे। दरभंगा में उन्होंने जन-सुराज के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों से जन सुराज की सोंच के बारे में संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि बिहार को अगर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना है तो तीन बिंदुओं पर काम करना होगा- "सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास।" उन्होंने कहा कि सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से निकलेगा बिहार के विकास का ब्लूप्रिंट है।

दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए श्री किशोर ने कहा कि हम 2 अक्तूबर से शुरू हो रहे पदयात्रा के माध्यम से बिहार के हर गांव, प्रखंड में जाना चाहते हैं और हर घर का दरवाजा खट-खटाना चाहते हैं, ताकि समाज को मथ कर सही लोगों को चिन्हित किया जा सके। ऐसे सभी सही लोगों के माध्यम से हम बिहार के वास्तविक मुद्दों को समझने का प्रयास करेंगे। सही सोच का अर्थ है बिहार के विकास के लिए प्रयास करने की सोच और इसके लिए जबतक सामूहिक प्रयास नहीं होगा, कोई व्यक्ति या कोई दल अकेले बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकता है। इसलिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद बिहार के अच्छे लोगों को राजनीति में लाने का है। मैं सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष करने का प्रयास कर रहा हूं।