दरभंगा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में पूर्ण उत्साह और उमंग से जगह- जगह हुए कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरकारी और गैरसरकारी स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह-सुबह सार्वजनिक स्थलों पर लोगों ने भाग लिया. पढ़े पूरी खबर.....

दरभंगा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में पूर्ण उत्साह और उमंग से जगह- जगह हुए कार्यक्रम

दरभंगा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरकारी और गैरसरकारी स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह-सुबह सार्वजनिक स्थलों पर लोगों ने भाग लिया। बेनीपुर स्थित कर्पूरी-नागार्जुन स्टेडियम में सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने योग शिविर में भाग लिया।

इस मौके पर पत्रकारों को उन्होंने कहा कि योग से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध किया जाता है। इसमें शारीरिक शक्ति के साथ हमें आंतरिक भावनात्मक रूप से भी मजबूती मिलती है। इस मौके पर पूर्व प्रमुख मनोज मिश्र, मंडल अध्यक्ष पिंटू झा, शिव कांत झा ,मुनींद्र यादव, राधेश्याम झा, रामसागर ठाकुर, कृष्ण प्रसाद सिंह, शिव कुमार यादव, राजीव झा, रामविलास ठाकुर, सोनू ठाकुर, मुन्ना झा संजीव झा, ललन झा, संजय सहनी, माया नंद झा, आलोक महतो, शिवेश झा, कैलाश झा, बलवंत चौपाल आदि उपस्थित थे।

वहीं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग के तत्वावधान में अमृत-महोत्सव के उपलक्ष्य में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया। तीन सत्रों में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत जागरूकता रैली से की गई। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. शिवलोचन झा और संयोजक डॉ. सुधीर कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। योग शिक्षक के रूप में डा. महेन्द्रलाल दास, उपासना कुमारी, डा. शशिभूषण गुप्ता, शशिरंजन, कुमारीश्रुति सिंह ने भाग लिया। योगासन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा, कुलसचिव डॉ. दीनानाथ साह, कुलानुशासक प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, प्रो. सुरेश्वर झा, वित्त पदाधिकारी डॉ. जयकिशोर चौधरी, सीसीडीसी डॉ. दिनेश झा, विधि पदाधिकारी डॉ. कृष्णानन्द मिश्र के अलावा विभागाध्यक्षों व कर्मियों ने भाग लिया।

तृतीय सत्र में वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग की उपादेयता विषय पर कुलपति प्रो. शशिनाथ झा की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो. डौली सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुधीर कुमार झा ने किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ओर से एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर के तहत योगासन कराया गया। योग के प्रशिक्षक के रूप में आर.बी. ठाकुर उपस्थित थे।

इस मौके पर दरभंगा सदर अनुमंडलाधिकारी प्रशिक्षु आईएएस चंद्रिमा अन्नी, प्रधानाचार्य डॉ. रूपकला सिन्हा, राजा रामजी, उत्सव पराशर, पूजा कश्यप आदि उपस्थित थे। वहीं शहर के हराही पोखर के निकट घाट पर योग कार्यक्रम के तहत जिला गंगा समिति के तत्वावधान में योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, उप महापौर नाजिया हसन, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी फारूक इमाम, योग गुरु रौशन उपाध्याय आदि उपस्थित थे।