हत्या या आत्महत्या? कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर स्थित सूखी दिग्घी तालाब में मिली लड़की की तैरती हुई लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी..
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर स्थित सूखी दिग्घी तालाब में एक छात्रा का शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना के बाद लोगो ने शव को बाहर निकालकर तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को के कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मृतक छात्रा के पास से एक फोन बरामद किया गया है। पुलिस मोबाइल डिटेल से छात्रा की पहचान में जुटी है. पढ़े पूरी खबर........
दरभंगा - कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर स्थित सूखी दिग्घी तालाब में एक छात्रा का शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना के बाद लोगो ने शव को बाहर निकालकर तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को के कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मृतक छात्रा के पास से एक फोन बरामद किया गया है। पुलिस मोबाइल डिटेल से छात्रा की पहचान में जुटी है। मोबाइल लॉक होने के कारण पुलिस को मृतक युवती की पहचान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ADVERTISEMENT
आसपास के लोगो की बात माने तो जब छात्रा पानी मे डूब रही थी। तब उसे एक लड़का ने बचाने की कोशिश की। हालांकि जब तक अनजान युवक पानी मे कूदकर छात्रा की जान बचा पता, तबतक छात्रा ने दम तोड़ दिया। युवक ने छात्रा के शव को तालाब से बाहर निकाल दिया और पुलिस के आने से पहले वह वहा से चला गया। घटना देखकर जब धीरे धीरे शव के पास लोग पहुचे तो लड़की का मोबाइल और एक जोड़ा लेडीज सेंडल मिला। कयास लगाया जा रहा है कि सैंडिल भी मृतक युवती की ही हो।
ADVERTISEMENT
अब सवाल यह है कि आखिर मृतक युवती कौन है ? आखिर मृतक युवती सुनसान इलाके में तालाब के किनारे क्यों गई ? तालाब के पास गई तो पानी मे कैसे डूब गई ? और सबसे बड़ा सवाल यह की यह हादसा है या हत्या या फिर आत्महत्या ? इतने सवाल इसलिए क्योंकि अगर आत्महत्या होता तो लड़की के पास से कोई सोसाइड नोट क्यों नही मिला ? अगर हादसा है तो सवाल मौके वारदात पर युवती का मोबाइल और सैंडल पानी के बाहर क्यों था ? और सबसे बड़ा सवाल आखिर युवती को बचाने वाला लड़का कौन था ? पुलिस के आने से पहले आखिर लडका घटनास्थल से कहाँ चला गया।