विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, पीएचडी परीक्षा में घोटाला, छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के विरोध में अभाविप ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में की तालाबंदी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रों के समस्याओं को लेकर तालाबंदी की. पढ़े पूरी खबर...
दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रों के समस्याओं को लेकर तालाबंदी की। वहीं इस अवसर पर अभाविप प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, पीएचडी परीक्षा घोटाला और विश्वविद्यालय के चरमराए हुए व्यवस्था को लेकर दिनांक 11 मार्च 2023 को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया था।
तथापि मिथिला विवि के कुलपति के द्वारा अपनाए गए तानाशाही रवैया और छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के विरोध मे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज तालाबंदी किया है। उन्होंने कहा कि जब तक कुलपति छात्र के समक्ष आकर उनके समस्या का समाधान नहीं करेंगे तब तक अनवरत आंदोलन जारी रहेगा, जब भी छात्र अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत होते है विश्वविद्यालय के कुलपति समेत आला अधिकारी समस्या समाधान के बजाए भाग जाते हैं या तो विश्वविद्यालय परिसर ही नही आते हैं।
यह छात्र हित के लिए चिंतनीय है अत: निवेदन है महामहिम से की छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के ऐसे पदाधिकारी पर उचित संज्ञान ले। इस मौके पर जिला संयोजक आशुतोष गौरव, नगर मंत्री अमित शुक्ला, नगर सह मंत्री रवि यादव, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री दीपक कुमार मिश्रा, विकास झा, प्रिंस कुमार, अनिस श्रीवास्तव, मणिकांत कुमार, श्रीकांत सहनी, राजन कुमार आदि शामिल थे।