पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता व पूर्व MLC विनोद कुमार चौधरी का निधन
द प्लूरल्स’ पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया के पिता व जदयू के पूर्व एमएलसी विनोद कुमार चौधरी का रविवार को लहेरियासराय के बलभद्रपुर स्थित आवास पर निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि विनोद कुमार चौधरी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा: ‘द प्लूरल्स’ पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया के पिता व जदयू के पूर्व एमएलसी विनोद कुमार चौधरी का रविवार को लहेरियासराय के बलभद्रपुर स्थित आवास पर निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि विनोद कुमार चौधरी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वहीं विनोद चौधरी के निधन की खबर आते ही बिहार के सियासी हलके में शोक की लहर दौड़ गई. विनोद चौधरी के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गहरा शोक प्रकट किया और उनके परिजनों से बात कर करते हुए दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने का आग्रह किया.
Advertisement
मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में कहा कि विनोद कुमार चौधरी एक बेहद कुशल राजनेता और समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. वहीं जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजली देते हुए कहा कि पूर्व विधान पार्षद एवं बेनीपुर (दरभंगा) के माननीय विधायक श्री विनय कुमार चौधरी जी के बड़े भाई श्री विनोद कुमार चौधरी जी का असामयिक निधन अत्यंत दु:खद है। विधान पार्षद के रूप में हमलोगों ने साथ में काफी काम किया था। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
Advertisement
बता दें, पूर्व एमएलसी विनोद कुमार चौधरी की बेटी पष्पम प्रिया चौधरी तब चर्चा में आई थी जब 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने खुद को बिहार के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. उस दौरान पुष्पम प्रिय ने पूरे बिहार में घूम-घूम कर प्रचार किया था. पुष्पम प्रिया ने बिहार में एक नए विकल्प की बात कही थी. गौरतलब है कि पुष्पम प्रिया के पिता जदयू में थे और नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे. विनोद कुमार चौधरी के छोटे भाई प्रो. विनय कुमार चौधरी बेनीपुर से विधायक और जदयू के प्रदेश प्रवक्ता हैं.