दरभंगा:- लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर चुनाव अधिसूचना से पूर्व ही स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. पढ़े पूरी खबर......
बेनीपुर: शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर चुनाव अधिसूचना से पूर्व ही स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसको लेकर सोमवार को बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी एवं बेनीपुर एसडीपीओ डॉ. सुमित के नेतृत्व में दोनों अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों के साथ बहेड़ा थाना से फ्लैग मार्च निकाला।
ADVERTISEMENT
इसको लेकर एसडीपीओ द्वय ने कहा कि इस फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त होगा। लोग निर्भिक होकर अपने मताधिकारका प्रयोग कर सकेगें, फ्लैग मार्च बहेड़ा थाना से बिरौल अनुमंडल के कुशेश्वरस्थान तक जाएगा।
ADVERTISEMENT
अचानक वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पदाधिकारी एवं जवानों को सड़क पर उतरते देखा बहेड़ा-बेनीपुर बाजार के लोग एक बार फिर भौचक रह गए। लोग एक-दूसरे से पूछने लगे आखिर फिर क्या हुआ, जो बेनीपुर-बहेड़ा बाजार में इतनी बड़ी संख्या में पुलिस के पदाधिकारी जवानों के साथ रोड मार्च करने उतर गए।