दरभंगा में सेवानिवृत्त हुए कार्यालय शिक्षा उप निदेशक महेश प्रसाद सिंह एवं उप निदेशक कल्याण गिरीश चंद्र पाण्डेय को अध्यक्षता में दी गई भावभीनी विदाई

प्रमण्डलीय सभागार में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक महेश प्रसाद सिंह एवं उप निदेशक कल्याण गिरीश चन्द्र पाण्डेय को प्रमण्डलीय कार्यालय परिवार की ओर से भाव-भीनी विदाई दी गई. पढ़े पूरी खबर.....

दरभंगा में सेवानिवृत्त हुए कार्यालय शिक्षा उप निदेशक महेश प्रसाद सिंह एवं उप निदेशक कल्याण गिरीश चंद्र पाण्डेय को अध्यक्षता में दी गई भावभीनी विदाई

दरभंगा :- प्रमण्डलीय सभागार में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक महेश प्रसाद सिंह एवं उप निदेशक कल्याण गिरीश चन्द्र पाण्डेय को प्रमण्डलीय कार्यालय परिवार की ओर से भाव-भीनी विदाई दी गई। उक्त विदाई समारोह के अवसर पर आयुक्त के सचिव अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी मो. असलम अली, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान किए गए प्रशंसनीय कार्य का उल्लेख किया तथा उनके प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व की प्रशंसा की।

इस अवसर पर आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा श्री मनीष कुमार ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा में आने के बाद एक दिन सेवानिवृत्ति की तिथि आती है, तब एक अनुभूति होती है कि मैंने अपने दायित्व का सही तरह से निर्वहन किया, इस जीवन में जो परिवार को और समाज को देना चाहिए वह देने का भरसक प्रयास किया, यह संतोष और विश्वास अन्य लोगों को आदर्श स्थापित करने एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि श्री एम.पी. सिंह एवं श्री पाण्डेय दोनों एक सुलझे हुए अधिकारी रहे हैं।

इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन किया, दोनों सभी कार्य में काफी अनुभवी पदाधिकारी रहे, दोनों पदाधिकारी सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व के हैं। उन्होंने दोनों पदाधिकारी को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उम्मीद जताई कि सेवानिवृत्ति के उपरान्त भी श्री सिंह एवं श्री पाण्डेय को उनके देय प्रोन्नति प्राप्त हो सके, उन्होंने उनके भावी सुखमय जीवन की कामना की। इसके उपरांत आयुक्त महोदय ने माला, पाग व चादर पहना कर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक एवं उप निदेशक, कल्याण को सम्मान पूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा भी माला पहनाकर श्री सिंह एवं श्री पाण्डेय को हार्दिक विदाई दी गयी। इस अवसर पर आयुक्त के सचिव अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी मो. असलम अली सहित प्रमण्डल एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।